Fish farming: पंगेसियस मछली का करें पालन कम मेहनत ज्यादा मुनाफा साल में दो बार होगी कमाई

Pangasius fish farming: आज के समय में मछली पालन का व्यवसाय तेजी से किसानों और युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि इसमें लागत कम और मुनाफा अधिक होता है. बाजार में मछली की मांग सालभर बनी रहती है और सरकार भी मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान देती है. बाराबंकी जिले के रसूलपुर गांव निवासी संतोष कुमार ने छोटे तालाब से मछली पालन शुरू किया और आज 3-4 तालाबों में पंगेसियस मछली का पालन कर रहे है. संतोष कुमार के अनुसार एक तालाब में करीब 2.5 से 3 लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि 6 महीने में 5-6 लाख रुपये तक की बचत हो जाती है. पंगेशियस मछली जल्दी तैयार होती है और इसकी मांग अधिक होने से व्यापारी खुद तालाब पर आकर खरीद करते है.

Fish farming: पंगेसियस मछली का करें पालन कम मेहनत ज्यादा मुनाफा साल में दो बार होगी कमाई