Improved Okra Variety: VNR VBH 980 भिंडी की उन्नत और खास वैरायटी 40 से 50 दिन में तैयार होगी लगातार आमदनी
Improved okra variety VNR VBH 980: गाजीपुर जिले के भांवरकोल क्षेत्र के युवा किसान आशुतोष पांडे आज किसानों के लिए प्रेरणा बन चुके है. एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई के बाद उन्होंने आधुनिक खेती को अपनाया और भिंडी की उन्नत किस्म VNR VBH 980 की खेती शुरू की. यह अर्ली मच्योरिंग किस्म 40-50 दिनों में तुड़ाई योग्य हो जाती है. यह ड्वार्फ वैरायटी है. जिसमें कम दूरी पर गांठें होने से अधिक फल लगते है. यह येलो मोज़ेक वायरस के प्रति सहनशील है. सही सिंचाई और खाद से इसमें 30-40 बार तुड़ाई संभव है. बाजार में इसका भाव 40–50 रुपये किलो मिल रहा है. जिससे किसानों को लगातार अच्छी आमदनी हो रही है.