वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्र बॉल पर कैसे लगे 2 बड़े छक्के फिलिप्स ने बताया भारत के ट्रंपकॉर्ड को तोड़ने का फॉर्मूला
glen philips exposed varun bowling: फिलिप्स ने पहले मैच में वरुण चक्रवर्ती का डटकर सामना किया और उनके खिलाफ कुछ शानदार शॉट लगाए. उन्होंने कहा कि संतुलन, सिर की सही स्थिति और गेंद फेंकते समय अधिकतम जानकारी हासिल करने से ही वह इस गेंदबाज के खिलाफ सफल रहे