Supreme Court CAQM: गर्मी में धूल और जाड़े में कार कैसे दूर होगा दिल्ली का प्रदूषण CAQM ने गिनाईं वजहें और समाधान

Delhi Air Quality News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बड़ा रोडमैप पेश किया है. गर्मियों में उड़ती धूल और सर्दियों में गाड़ियों के धुएं से निपटने के लिए टोल व्यवस्था, पर्यावरण शुल्क, वाहनों पर सख्ती, सार्वजनिक परिवहन के विस्तार, उद्योगों की निगरानी और पराली नियंत्रण जैसे कई अहम सुझाव दिए गए हैं. आयोग का कहना है कि बिना समन्वित कार्रवाई के राजधानी की हवा साफ नहीं हो सकती.

Supreme Court CAQM: गर्मी में धूल और जाड़े में कार कैसे दूर होगा दिल्ली का प्रदूषण CAQM ने गिनाईं वजहें और समाधान