100 खून माफ करने हों तो बंडारू दत्तात्रेय को बनाएं उपराष्ट्रपति… रेवंत रेड्डी का तीखा हमला
100 खून माफ करने हों तो बंडारू दत्तात्रेय को बनाएं उपराष्ट्रपति… रेवंत रेड्डी का तीखा हमला
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. ANI के सवाल पर उन्होंने कहा, अगर 100 खून माफ़ करने हों, तो बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाया जाए. रेवंत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि धनखड़ ने इस्तीफा दिया. उन्होंने केंद्र पर दक्षिण भारत की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली बार वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति नहीं बनाया गया, बल्कि उन्हें वापस भेज दिया गया. रेवंत ने दावा किया कि दक्षिण, खासकर तेलंगाना में, बीजेपी ने OBC नेताओं को दरकिनार किया है. बंडारू दत्तात्रेय से मंत्री पद छीन लिया गया, बंदी संजय को हटाकर ब्राह्मण नेता रामचंदर राव को पार्टी अध्यक्ष बनाया गया. रेवंत के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है. NDA पर क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए रेवंत ने संकेत दिया कि अगर बंडारू को उपराष्ट्रपति बनाया जाता है, तो यह राजनीतिक प्रायश्चित जैसा होगा.