Carrot cultivation: सालभर मांग कम देखरेखगाजर की खेती किसानों के लिए फायदेमंद बंपर होगा लाभ

Carrot farming tips: सर्दियों के मौसम में गाजर की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा बन रही है. यह फसल कम समय और कम लागत में तैयार हो जाती है जबकि बाजार में इसकी मांग सालभर बनी रहती है. गाजर घरेलू उपयोग के साथ-साथ व्यावसायिक रूप से भी खूब इस्तेमाल होती है. बाराबंकी जिले के सहेलियां गांव के किसान करन यादव ने परंपरागत फसलों को छोड़कर गाजर की खेती शुरू की और अच्छा मुनाफा कमाया. वे करीब दो बीघे में गाजर की खेती कर एक फसल से 90 हजार से 1 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे है. करन बताते है कि एक बीघे में गाजर की खेती की लागत मात्र 10-12 हजार रुपये आती है. गाजर की खेती में देखरेख कम करनी पड़ती है और रोग भी कम लगता है. बुवाई के ढाई से तीन महीने में फसल तैयार हो जाती है. जिससे किसानों को तेजी से मुनाफा मिलता है.

Carrot cultivation: सालभर मांग कम देखरेखगाजर की खेती किसानों के लिए फायदेमंद बंपर होगा लाभ