सनातन विवाद के बाद अब उदयनिधि ने दिवाली पर दी ऐसी बधाई BJP ने बोला हमला

सतानत धर्म को लेकर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन ने दिवाली पर लोगों को कुछ इस तरह बधाई दी, जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई. दीपावली और विनायक चतुर्थी समेत हिंदू त्योहारों की बधाई नहीं देने के लिए बीजेपी द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) को निशाना बनाती रही है.

सनातन विवाद के बाद अब उदयनिधि ने दिवाली पर दी ऐसी बधाई BJP ने बोला हमला
चेन्नई. सतानत धर्म को लेकर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन ने दिवाली पर लोगों को कुछ इस तरह बधाई दी, जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी दीपावली और विनायक चतुर्थी समेत हिंदू त्योहारों की बधाई नहीं देने के लिए द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) को निशाना बनाती रही है. वहीं अब स्टालिन ने जब डीएमके की परंपरा के उलट शुभकामना संदेश दिया तो उसे लेकर भी बीजेपी ने कटाक्ष किया है. डीएमके के दिवंगत अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि समेत पार्टी के विभिन्न नेताओं ने अपनी तर्कवादी विचारधारा की वजह से कभी लोगों को दीपावली की बधाई नहीं दी. उत्तर में दीपावली भगवान राम के वनवास से अयोध्या लौटने का प्रतीक है, जबकि दक्षिण में यह त्योहार भगवान कृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा की राक्षस राजा नरकासुर पर विजय का प्रतीक है. हालांकि, शनिवार को पार्टी की ‘प्लेटिनम जुबली’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए उदयनिधि ने लोगों को दीपावली की बधाई भी दी, जिससे कई लोग हैरान रह गए. उन्होंने कहा, ‘मैं हमारी (द्रमुक) प्लेटिनम जुबली की बधाई देता हूं. आस्थावानों और दीपावली मनाने वालों को इस पर्व की बधाई.’ उदयनिधि के इस बधाई संदेश पर भाजपा की तमिलनाडु इकाई के नेता नारायणन तिरुपति ने कटाक्ष किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर इशारों ही इशारों में उपमुख्यमंत्री की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘जो लोग आस्थावान नहीं हैं, उन्हें नरकासुर की तरह जीने के लिए बधाई.’ इसके साथ ही उदयनिधि ने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि उन्हें ‘द्रविड़म’ शब्द से ही ‘एलर्जी’ है और उन्हें लगता है कि इसका नाम न लेकर इसे खत्म किया जा सकता है. उदयनिधि ने दावा किया कि राज्यपाल को तमिलनाडु नाम से भी दिक्कत है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘द्रविड़म को कोई छू भी नहीं सकता. तमिलनाडु तमिलनाडु ही रहेगा. जब तक हमारा काला और लाल (द्रमुक का) झंडा और द्रमुक कार्यकर्ता हैं, तब तक कोई तमिलनाडु और द्रविड़म को छू भी नहीं सकता.’ Tags: Diwali Celebration, Diwali festivalFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 21:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed