2 लोगों ने ढाबे वाले से की दोस्ती पिलाई शराब किया वह काम रूह कांप जाएगी

Ghaziabad Murder News: अमीर बनने की चाह में इंसान किस कदर अंधा हो जाता है, इसका पता कभी- कभी सामने आने वाली वारदातों से लगता है. दिल्ली में 2 लोगों ने अपनी किस्मत को बदलने के लिए एक काला जादू जानने वाले के कहने पर एक शख्स से दोस्ती की और बाद में उसकी बलि दे दी.

2 लोगों ने ढाबे वाले से की दोस्ती पिलाई शराब किया वह काम रूह कांप जाएगी
गाजियाबाद. अपनी किस्मत बदलने की चाहत रखने वाले दो लोगों ने एक खतरनाक साजिश रची. उनका पहला कदम एक ऐसे शख्स की तलाश करना था जो अनाथ भी हो. उन्होंने एक ड्रग एडिक्ट पर निशाना साधा. एक हफ्ते तक उन्होंने उसे शराब पिलाकर दोस्ती की. फिर उन्होंने उसे नशे की हालत में छत के पंखे से लटका दिया. जब उसकी मौत हो गई, तो उन्होंने चाकू से उसका सिर काट दिया. उन्होंने ठीक वैसे ही किया, जैसे उन्हें एक काला जादू करने वाले ने सलाह दी थी. इन दोनों आरोपियों का मानना था कि बलि देने से उनका भाग्य सुधर जाएगा और उन्हें गरीबी से बाहर निकलने का रास्ता मिलेगा. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक विकास गुप्ता (24) और धनंजय सैनी (22), दोनों मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे और अपनी मामूली आमदनी से नाखुश थे. गुप्ता दिल्ली में ऑटो चलाता था, जबकि सैनी राजधानी में एक होटल में रसोइया था. वे दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में किराए के एक मकान में रहते थे. शुक्रवार को दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस एक ई-रिक्शा चलाने वाले विकास उर्फ परमात्मा की तलाश कर रही है, जो दिल्ली में गुप्ता के साथ एक कमरे में रहता था. परमात्मा ने ही काला जादू जानने का दावा किया था. उसने गुप्ता और सैनी को भरोसा दिलाया था कि अगर वे किसी अनाथ का कटा हुआ सिर लाकर दे दें तो उन्हें 5-5 लाख रुपये मिलेंगे. लावारिस राजू को बनाया निशाना गुप्ता और सैनी राजू नामक एक शख्स को जानते थे, जो एक खाद्य ठेले पर काम करने वाला और नशे का आदी था. मूल रूप से बिहार के मोतिहारी के रहने वाले राजू (29) ने कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. वह अकेला रहता था और अपने रिश्तेदारों से उसका कोई संपर्क नहीं था. जिसका मतलब था कि अगर वह लापता हो जाता तो कोई भी उसके बारे में नहीं पूछता. 22 जून को पुलिस को लोनी-भोपुरा रोड पर एक सिर विहीन शव मिला. मृतक की पहचान का पता लगाने के लिए टीला मोड़ थाने में पुलिस ने जांच शुरू की. डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिश पाटिल ने कहा कि सिर विहीन शव की तस्वीरें आस-पास के थानों में प्रसारित होने के बाद राजू के रिश्तेदार गणेश शाह ने उसकी पहचान की. सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से गुप्ता पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें पंजीकरण संख्या DL1 RQ-9275 वाला एक ऑटोरिक्शा दिखाई दिया. नंबर से पुलिस को गुप्ता के चाचा मुन्ना तक पहुंचाया गया, जो वाहन का मालिक था. यह पता चला कि गुप्ता ऑटो चलाता था. गुप्ता की गिरफ्तारी के साथ ही नापाक योजना से पर्दा उठ गया. बाद में खुलासा हुआ कि उसके साथ एक हफ्ते की दोस्ती के बाद, गुप्ता और सैनी ने राजू को 22 जून को शराब और ड्रग्स की पेशकश के साथ एक किराए के कमरे में फुसलाया. जब उसने कुछ पैग पी लिए, तो दोनों ने परमात्मा के साथ उसके गले में एक कपड़ा बांधा और उसे छत से तब तक लटकाए रखा जब तक कि उसकी दम घुटने से मौत नहीं हो गई. जानलेवा गुस्सा! ठंड से बचने के लिए दोस्त को दिया था कंबल, वापस मांगा तो भुगतनी पड़ी ये सजा… राजू के कटे सिर के साथ एक काला जादू किया पुलिस ने बताया कि ‘उन्होंने शव को अपने ऑटो में लाद लिया और गाजियाबाद में पंचशील के पास एक जंगली इलाके में चले गए. वहां उन्होंने चाकू से सिर को अलग कर दिया, उसे एक बाल्टी में रखा और शव को झाड़ियों के बीच फेंक दिया. इसके बाद वे अपने कमरे में लौट आए.’ माना जाता है कि तीनों ने जीटीबी एन्क्लेव में किराए के कमरे में राजू के सिर के साथ एक काला जादू किया था. पुलिस ने बताया कि परमात्मा सिर लेकर कमरे से बाहर चला गया. गुप्ता और सैनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. Tags: Brutal Murder, Crime News, Delhi Crime News, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 08:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed