इस सरकार ने त्योहार के लिए दिया बड़ा तोहफा! गिफ्ट में देगी ये चीजें
इस सरकार ने त्योहार के लिए दिया बड़ा तोहफा! गिफ्ट में देगी ये चीजें
Tamilnadu Pongal Gift Package: तमिलनाडु सरकार ने पोंगल पर्व के अवसर पर 280 करोड़ रुपये खर्च कर गिफ्ट पैकेज की घोषणा की है, जिसमें 1 किलो ब्राउन राइस, चीनी, गन्ना और मुफ्त धोती-साड़ी शामिल है. हालांकि, इस बार नकद राशि नहीं दी गई है.
तमिलनाडु: पोंगल पर्व के अवसर पर तमिलनाडु सरकार ने पोंगल गिफ्ट पैकेज की घोषणा की है. तमिलनाडु के 2.20 करोड़ परिवार कार्डधारकों को 1 किलो ब्राउन राइस, 1 किलो चीनी और एक पूरा गन्ना दिया जाएगा. इसके बाद पोंगल गिफ्ट पैकेज का टोकन घर-घर वितरित किया गया. आज यानी 9 जनवरी से पोंगल पैकेज राशन दुकानों पर वितरित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में पोंगल गिफ्ट पैकेज योजना का शुभारंभ किया. टोकन इस तरह वितरित किया गया है कि हर सुबह 100 लोग और दोपहर में 100 लोग यह उत्पाद खरीद सकेंगे.
मुफ्त धोती और साड़ी का वितरण
बता दें कि इसके अलावा, पोंगल गिफ्ट पैकेज के साथ मुफ्त धोती और साड़ी भी प्रदान की जाएगी. यह विशेष पोंगल गिफ्ट पैकेज केवल राशन कार्ड धारकों को ही नहीं, बल्कि श्रीलंकाई पुनर्वास शिविरों में रह रहे लोगों को भी प्रदान किया जा रहा है. तमिलनाडु सरकार ने पोंगल पैकेज प्रदान करने के लिए लगभग 280 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
पिछले साल हर साल पोंगल गिफ्ट पैकेज के साथ नकद राशि भी दी जाती थी, लेकिन इस साल वित्तीय संकट (Financial crisis) के कारण नकद राशि नहीं दी गई. वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने कहा कि इस साल पोंगल गिफ्ट पैकेज के साथ कोई नकद राशि नहीं दी गई है. विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ डीएमके गठबंधन की पार्टियों ने भी पोंगल गिफ्ट पैकेज के साथ नकद राशि न देने पर असंतोष जताया है.
बच्चे हो या बड़े, सबकी होगी मजा! जनवरी में यहां 7 दिन से ज्यादा की लगातार छुट्टी!
यह भी खबर आई है कि मुख्यमंत्री वित्त सचिव उदयचंद्रन और अधिकारियों से इस मुद्दे पर परामर्श कर रहे हैं, ताकि पोंगल गिफ्ट पैकेज के साथ नकद वितरण (Cash distribution) को जारी रखा जा सके. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा सत्र के दौरान पोंगल गिफ्ट पैकेज के साथ नकद राशि वितरण को लेकर कोई घोषणा की जा सकती है. इसी बीच, उपमुख्यमंत्री उधयनिधि ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, “मुख्यमंत्री स्टालिन पोंगल गिफ्ट पैकेज के बारे में घोषणा करेंगे.”
पोंगल पैकेज वितरण के साथ कलैनगर उरिमाई थोगई योजना
इसी बीच, जैसे ही पोंगल गिफ्ट पैकेज का वितरण आज से शुरू हुआ, 1,000 रुपये “कलैनगर उरिमाई थोगई योजना” के तहत पोंगल पर्व के मौके पर वितरित किए गए. आज 1.14 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,000 रुपये क्रेडिट किए गए. जबकि हर महीने 14 तारीख को 1,000 रुपये बैंक खातों में क्रेडिट किए जाते हैं, इस बार इसे 9 जनवरी से क्रेडिट करने का निर्णय लिया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी पोंगल पर्व से पहले कलैनगर उरिमाई थोगई योजना के तहत 1,000 रुपये लाभार्थियों के खातों में डाले गए.
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 17:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed