महाराष्ट्र में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण दोनों पर कुल 6 लाख रुपये का घोषित था इनाम
महाराष्ट्र में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण दोनों पर कुल 6 लाख रुपये का घोषित था इनाम
आत्मसमर्पण (Surrender) करने वाले नक्सलियों की पहचान गढ़चिरौली निवासी 26-वर्षीय अनिल उर्फ रामसय कुजुर (Ramsay kujur) और छत्तीसगढ़ निवासी 30-वर्षीया रोशनी पल्लो (Roshni Pallo) के तौर पर की गई है. कुजुर पर चार लाख रुपये और पल्लो पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. कुजुर मिलिशिया सदस्य के तौर पर संगठन में काम कर रहा था.
हाइलाइट्समहाराष्ट्र के गढ़चिरौली में महिला सहित दो नक्सलियों ने पुलिस को आत्मसमर्पण कियाकुजूर पर 4 लाख और पल्लो पर दो लाख का इनाम घोषित था2019 से अब तक कुल 51 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके है
नागपुर: महाराष्ट्र (Maharastra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में एक महिला सहित दो नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों पर कुल छह लाख रुपये का इनाम घोषित था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल (ankit Goyal) ने एक बयान में बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचान गढ़चिरौली निवासी 26-वर्षीय अनिल उर्फ रामसय कुजुर और छत्तीसगढ़ निवासी 30-वर्षीया रोशनी पल्लो के तौर पर की गई है.
गोयल ने बताया कि कुजुर पर चार लाख रुपये और पल्लो पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. कुजुर मिलिशिया सदस्य के तौर पर संगठन में काम कर रहा था. वह वर्ष 2011 में खोब्रामेंधा और गयरापट्टी में हुए हमलों और उसी साल छोटा जेलिया में हुए मुठभेड़ मामले में वांछित था.
Maharashtra: मुंबई में बच्चा किडनैपिंग के वायरल फेक मैसेज से मचा हडकंप, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
अधिकारी ने बताया कि पल्लो आत्मसमर्पण करने से पहले नक्सली संगठन में उप कमांडर और मिलिशिया सदस्य के तौर पर कार्य कर रही थी. गोयल ने बताया कि वर्ष 2019 से अबतक कुल 51 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Maharastra, Maharastra news, Naxalites, PoliceFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 15:55 IST