पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन का सपना जल्द होगा पूरा सीएम शिंदे ने 30 सितंबर तक जमीन सौंपने का दिया निर्देश

Mumbai-Ahmedabad bullet train project: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए राज्य में लंबित सभी जमीन अधिग्रहण के मामले को 30 सितंबर तक निपटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि 30 सितंबर तक प्रभावित परिवारों को मुआवजे की राशि भी दे दी जाए.

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन का सपना जल्द होगा पूरा सीएम शिंदे ने 30 सितंबर तक जमीन सौंपने का दिया निर्देश
हाइलाइट्सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजनाएमवीए की सरकार के दौरान मुंबई में काम की गति सुस्त हो गई थी508 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना के लिए 8000 करोड़ की लागत आएगी नई दिल्ली. जब से महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हुआ है मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को पंख लग गई है. यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है लेकिन महाविकास अघाडी की सरकार में इस परियोजना को ग्रहण लग गया था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी संबंधित अधिकारियों को 30 सितंबर से पहले महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों से यह भी कहा है कि वे जमीन अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों को तुरंत मुआवजे की राशि वितरित कर दें. महाराष्ट्र में पिछले कुछ वर्षों के दौरान एमवीए सरकार के कार्यकाल में यह परियोजना बहुत मंद गति से चल रही थी. शिवसेना इस परियोजना के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जमीन देने के लिए तैयार नहीं थी. बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए बीकेसी बहुत जरूरी था क्योंकि यहां एक टर्मिनल स्थापित करने की आवश्यकता है. एनएचएसआरसीएल के अधिकारियों ने बीकेसी में टर्मिनल के लिए 4.8 हेक्टेयर भूमि की मांग की है. सोमवार को सीएम वार रूम में सीएम शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट पर समीक्षा बैठक की जिसके बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. सूत्रों का कहना है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात में 99.7 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो चुका है जबकि महाराष्ट्र में परियोजना के लिए अब तक सिर्फ 75 प्रतिशत जमीन का ही अधिग्रहण हुआ है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को महाराष्ट्र में 433.82 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करना था. इनमें से अब तक 75 प्रतिशत जमीन अधिगृहित हो चुकी है. बाकी की बची जमीन में कई तरह के अडंगे लगे हुए थे. गौरतलब है कि 508.17 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 8000 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है. इसके लिए महाराष्ट्र में चार स्टेशन बनने हैं जबकि गुजरात में 8 स्टेशन होंगे. इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार 50 प्रतिशत खर्च कर रही है जबकि गुजरात और महाराष्ट्र को इसके लिए 25-25 प्रतिशत हिस्सा देना होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bullet train, Maharashtra, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 10:27 IST