मुंगेर SP केसी सुरेंद्र बाबू के हत्यारे अरविंद पर दर्ज थे 85 केस3 लाख था इनाम
Bokaro Naxalites Encounter: झारखंड के बोकारो में ऑपरेशन "डाकाबेड़ा" में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया जिसमें बिहार के अरविंद यादव भी शामिल था. अरविंद यादव पर तीन लाख का इनाम था और वह भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमिटी का सदस्य था. उसके खिलाफ 85 मुकदमे दर्ज थे. उस पर मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित छह पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था.
