PM मोदी सऊदी अरब रवाना एजेंडे पर डिफेंस-इकोनॉमी से लेकर हज तक का मुद्दा
PM Modi Saudi Arabia Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. उनका सऊदी दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ रखा है. विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियों - अमेरिका और चीन - के बीच टकराव की नौबत आ चुकी है.
