ट्विन टॉवर: टल सकता है दिल्ली पर प्रदूषण का खतरा विस्फोट के समय हवा से यूपी की ओर फैलेगी धूल
ट्विन टॉवर: टल सकता है दिल्ली पर प्रदूषण का खतरा विस्फोट के समय हवा से यूपी की ओर फैलेगी धूल
रविवार 28 अगस्त को ट्विन टॉवर विध्वंस के समय उत्तर-पश्चिम से हवाएं चलेंगी. इससे धूल शुरू में यूपी की ओर जा सकती है. लेकिन 29 अगस्त को हवाओं की दिशा बदल सकती है और ये पूर्व से बह सकती है. इससे दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का खतरा दिख रहा है.
हाइलाइट्सरविवार 28 अगस्त को ट्विन टॉवर विध्वंस के समय उत्तर-पश्चिम से हवाएं चलेंगीइससे धूल शुरू में यूपी की ओर जा सकती है29 अगस्त को हवाओं की दिशा बदलने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का खतरा
नई दिल्ली. कई बार तारीख बदलने के बाद आखिरकार नोएडा के ट्विन टॉवर को 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे विस्फोट से गिरा दिया जाएगा. अगर मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं होती है या कोई तकनीकी देरी होती है, तो उसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने 4 सितंबर तक का समय दिया है. बहरहाल इस समय सबसे बड़ीं चिंता विस्फोट के बाद फैलने वाले प्रदूषण को लेकर हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि नोएडा से लगे किस इलाके को प्रदूषण की मार ज्यादा झेलनी होगी, ये पूरी तरह हवाओं के रुख पर निर्भर करेगा.
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट SkymetWeather के वाइस प्रेसीडेंट महेश पालावत ने एक ट्वीट करके कहा कि रविवार 28 अगस्त को ट्विन टॉवर विध्वंस के समय उत्तर-पश्चिम से हवाएं चलेंगी. इससे धूल शुरू में यूपी की ओर जा सकती है. लेकिन 29 अगस्त को हवाओं की दिशा बदल सकती है और ये पूर्व से बह सकती है. इससे दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का खतरा दिख रहा है. बहरहाल दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलती नजर आ रही है क्योंकि 29 अगस्त को बारिश हो सकती है. जो प्रदूषण को धो सकती है.
ट्विन टॉवर को गिराने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के लिए सबसे बड़ी चिंता धूल के बादलों को लेकर है. जिनके विध्वंस के बाद उठने की संभावना है. विशेषज्ञ इस बात से चिंतित हैं कि यह आसपास के इलाके में हवा की गुणवत्ता पर खराब असर डाल सकता है. बड़ी मात्रा में कंक्रीट के विस्फोट से निश्चित रूप से कुछ दिनों के लिए PM10 पार्टिकल्स मात्रा बढ़ेगी. पीएम 2.5 के स्तर पर असर पड़ेगा, लेकिन पीएम 10 कण ज्यादा निकलेंगे.
Noida: 10 सेकेंड में गिरेगा 40 मंज़िला ट्विन टावर, विशेषज्ञ 25 दिन तक लगाएंगे विस्फोटक
नोएडा सेक्टर 93ए में स्थित 40 मंजिला ट्विन टावर को गिराने के लिए 3,500 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके आस-पास के इलाके को बंद किया जाएगा. किसी भी संभावित समस्या से बचने के लिए आसपास की सोसायटी के लोगों को उस दिन सुबह 7 बजे तक इलाके को खाली करने के लिए भी कहा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi, Pollution, Rains, Supertech twin tower, Supertech Twin Tower case, UPFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 11:24 IST