क्या NEET के बिना MBBS कर सकते हैं 12वीं पास के लिए मेडिकल में हैं खूब मौके

MBBS Without NEET: नीट 2024 परीक्षा चर्चा में है. इस साल नीट यूजी पेपर लीक मामले ने सभी को चौंका दिया है. 600 से ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को भी देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है. अगर आप चाहें तो बिना नीट के भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

क्या NEET के बिना MBBS कर सकते हैं 12वीं पास के लिए मेडिकल में हैं खूब मौके
नई दिल्ली (MBBS Without NEET). नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट देश की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. इस साल नीट यूजी पेपर लीक मामले ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया. जो स्टूडेंट्स देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिले का सपना देख रहे थे, नीट यूजी रिजल्ट ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. हालांकि नीट परीक्षार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे कई मेडिकल कोर्सेस हैं, जिनमें नीट के बिना भी एडमिशन ले सकते हैं. साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वालों के लिए मौकों की कोई कमी नहीं है. इन्हें बेहतरीन मेडिकल कोर्सेस में नीट स्कोर के बिना भी एडमिशन मिल सकता है (Medical Courses without NEET). इसके लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों ने अपनी पात्रता तय की हुई है. अगर आप एमबीबीएस ही करना चाहते हैं और फाइनेंस की दिक्कत नहीं है तो विदेश जाने का विकल्प भी है. जानिए कुछ ऐसे मेडिकल कोर्स, जिनकी पढ़ाई करने के लिए नीट परीक्षा स्कोर होना अनिवार्य नहीं है. Medical Courses without NEET: नीट के बिना मेडिकल कोर्स अगर आप किसी वजह से इस साल नीट परीक्षा नहीं दे पाए थे या उसमें असफल हो गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप निम्न मेडिकल कोर्सेस में बिना नीट स्कोर के भी एडमिशन ले सकते हैं- बैचलल ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरपी बीएससी माइक्रोबायोलॉजी मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन कोर्स बीएससी कार्डियोलॉजी/ बीएससी कार्डियक टेक्नोलॉजी बीएससी इन पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी बीएससी ऑडियोलॉजी/ बैचलर इन ऑडियोलॉजी या स्पीच थेरपी बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी बीएससी एग्रिकल्चरल साइंस बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेस (BNYS) बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी बैचलर ऑफ साइंस इन बायोकेमिस्ट्री बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी (Non-Clinical) बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियक टेक्नोलॉजी बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी बैचलर ऑफ परफ्यूशन टेक्नोलॉजी बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियो-पल्मनरी परफ्यूशन टेक्नोलॉजी बैचलर ऑफ रेस्पिरेटरी थेरपी बैचलर ऑफ साइंस इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स बैचलर ऑफ साइंस इन जेनेटिक्स यह भी पढ़ें- नीट, सीयूईटी, यूजीसी नेट… सवालों के घेरे में NTA, क्यों बदला परीक्षा पैटर्न? Medical Courses without NEET: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट के बिना मेडिकल कोर्स लिस्ट अगर आपने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास किया है लेकिन डॉक्टर नहीं बनना चाहते हैं तो अन्य मेडिकल कोर्सेस में भी एडमिशन ले सकते हैं. इसके  लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी नहीं है. बीएससी नर्सिंग बीएससी बायोटेक्नोलॉजी बीएससी न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स/ ह्यूमन न्यूट्रिशन/ फूड टेक्नोलॉजी बीएससी एनिमल हसबैंडरी एंड डेयरी बीएससी साइबर फोरेंसिक बीएससी फिशरीज बीटेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मा) यह भी पढ़ें- नीट पीजी परीक्षा कब होगी? जल्द आने वाली है डेट, सिर्फ यहां देखें लेटेस्ट अपडेट MBBS Without NEET: नीट पास किए बिना डॉक्टर कैसे बनें? किसी भी भारतीय मेडिकल कॉलेज में नीट स्कोर के बिना एडमिशन नहीं मिल सकता है. अगर आप नीट में फेल हो गए हैं या किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाए हैं और बजट की समस्या नहीं है तो विदेश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. हालांकि ज्यादातर विदेशी यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट क्वालिफाइंग स्कोर होना जरूरी है. विदेश से एमबीबीएस करने के बाद भारत में मेडिकल की प्रैक्टिस करने के लिए भी एक परीक्षा पास करनी होगी. यह भी पढ़ें- 66 सवाल, 198 अंक, कैट परीक्षा पास करके IIM में मिलेगी सीट, शुरू कर दें तैयारी Tags: Medical Education, NEET, State Medical CollegeFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 10:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed