भारत में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित 5 शहर कौन से हैं AI ने दिए ये रिजल्ट

देश में महिलाओं की सुरक्षा एक बहुत बड़ा प्रश्न बन रहा है. आए दिन महिलाओं के साथ दिल दहलाने वाली घटना झकझोर कर रख देती है. लोकिन, इन सबके बीच देश के कौन-से शहर हैं, जो महिलाओं के लिए सुरक्षित माने जाते हैं. एआई ने देश के कुछ शहरों के नाम सुझाए हैं, जो अपेक्षाकृत महिलाओं के सुरक्षित हैं.

भारत में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित 5 शहर कौन से हैं AI ने दिए ये रिजल्ट
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला हो या दिल्ली का निर्भया कांड, सभी मामलों ने देश को झकझोंर कर रख दिया था. हमारे देश में हर 20 मिनट में एक महिला रेप का शिकार बनती है, ऐसे मामलों के बाद देश में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगते हैं. ऐसे में एआई से हमने जानने की कोशिश की कि देश में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित 5 शहर कौन-कौन से हैं. बकौल एआई- भारत में महिलाओं की सुरक्षा कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि अपराध दर, सार्वजनिक परिवहन की स्थिति, रात के समय की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, और सामाजिक वातावरण. निम्नलिखित पांच शहर आमतौर पर महिलाओं के लिए भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में माने जाते हैं:- पुणे, महाराष्ट्र- पुणे अपने अपेक्षाकृत कम अपराध दर और अच्छी आधारभूत संरचना के लिए जाना जाता है. यह शहर युवा आबादी और प्रगतिशील संस्कृति के कारण महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता है. सार्वजनिक परिवहन और कई महिला-सुरक्षा पहल भी यहां मौजूद हैं. पुणे भारत के सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है. बैंगलोर, कर्नाटक- बैंगलोर देश के एक अन्य शहरों के मुकाबले सुरक्षित शहर माना जाता है, जहां की कॉस्मोपॉलिटन संस्कृति, आईटी कंपनियों का हब और यहां का पेशेवर माहौल महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनुकूल है. शहर लगभग रातों भर जगा रहता है, शहर के लगभग सभी हिस्से अच्छी तरह से लाइट से रोशन हैं. यहा का पुलिस प्रशासन भी महिलाओं के सुरक्षा और शहर को क्राइम रखने के सैदव तत्पर रहती है. चेन्नई, तमिलनाडु- चेन्नई को उसकी सुरक्षा और अपेक्षाकृत रूढ़िवादी संस्कृति के कारण सुरक्षित माना जाता है. यहां की बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें होती हैं और अपराध दर भी कई अन्य शहरों की तुलना में कम है. चेन्नई में क्राइम रेट में कमी और बेस्ट सार्वजिनक ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा है. हैदराबाद, तेलंगाना- हैदराबाद में महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी नए प्रयास किए गए हैं, जैसे कि विशेष पुलिस इकाइयां (SHE Teams) और सुरक्षित सार्वजनिक बस-मेट्रो और टैक्सी-ऑटो में यात्रा के दौरान शहर में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से सक्रिय कदम उठाए जाते हैं. अहमदाबाद, गुजरात- अहमदाबाद को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित शहर माना जाता है, यहां क्राइम रेट देश के अन्य शहरों के मुकाबले अपेक्षाकृत कम है. शहर की साफ-सफाई, सुरक्षित सार्वजनिक स्थान और सम्मानजनक सामाजिक वातावरण इसे महिलाओं के लिए एक अनुकूल जगह बनाते हैं. इन सभी शहरों के नाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने सुझाए हैं. किसी भी शहर में सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती. इसलिए हमेशा सुरक्षा उपाय अपनाना आवश्यक है, खासकर महिलाओं को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखनी चाहिए. Tags: Doctor murder, Pune newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 08:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed