दिल्लीवालों सावधान! 6 दिसंबर से लगेगा महाजाम पंजाब सीमा से आई टेंशन वाली खबर

दिल्ली में रहने वालों और यहां आने-जाने वालों के लिए जरूरी खबर है. यहां 6 दिसबंर से एक बार फिर जाम की मुसीबत बढ़ सकती है. जानें क्या वजह...

दिल्लीवालों सावधान! 6 दिसंबर से लगेगा महाजाम पंजाब सीमा से आई टेंशन वाली खबर
दिल्ली में रहने वालों और यहां आने-जाने वालों के लिए 6 दिसबंर से एक बार फिर जाम की मुसीबत बढ़ सकती है. दरअसल पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसानों ने एलान कर दिया है कि वह 6 दिसंबर से पैदल मार्च शुरू करेंगे. ऐसे में अगर किसान अपने प्लान के तहत कूच करते हैं तो यहां दिल्ली से लगे बॉर्डर इलाकों में एक बार फिर टकराव की स्थिति बन सकती है. दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए किसान जत्थेबंदियों ने ये फैसला किया है. हरियाणा में चार जगहों पर किसानों का जत्था रुकेगा, जिसमें अंबाला, मोड मंडी, खानपुर जट्टां और पिपली शामिल है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि 6 दिसंबर से सुबह 9 से लेकर 5 बजे तक उनका दिल्ली के लिए रोजाना मार्च जारी रहेगा. अगर रास्ते में समय पर वो तय जगह नहीं पहुंच पाए तो किसान सड़क पर ही मोर्चा लगा देंगे. इसी तरह मोर्चे की तरफ से सोमवार से वॉलंटियर को जोड़ने के लिए मेंबरशिप ड्राइव भी शुरू की जाएगी. मोर्चे के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस संबंध में फार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे. किसान नेता पंढेर ने कहा, ‘केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और हरियाणा बीजेपी के मंत्रियों ने भी कहा था कि अगर किसान बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली कूच करना चाहते हैं तो उनको कोई ऐतराज नहीं है. मैं उनसे अपील करता हूं कि वो अपने इस बयान पर दिल्ली कूच के दौरान कायम रहे.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसानों पर किसी भी तरह की ज्यादती की जाती है तो उससे सरकार की मंशा साफ हो जाएगी. किसानों की तरफ से किसी भी तरह का विरोध नहीं किया जाएगा और वो सिर पर कफन बांधकर हर जुल्म सहने के लिए आगे बढ़ेंगे. पंढेर ने कहा कि मार्च के दौरान किसानों का नेतृत्व कर रहे नेता मरजीवड़ों (मरने को तैयार) के जत्थों के तौर पर पहली पंक्ति में चलेंगे. उनके पीछे अन्य किसान आएंगे. जहां रात होगी, किसान वहीं सड़क पर ही डेरा डालेंगे. सुबह होते ही फिर से दिल्ली की ओर चलना शुरू करेंगे. Tags: Delhi news, Farmer Protest, PunjabFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 19:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed