बिहार विधानसभा में विजय सिन्हा बने नेता विपक्ष विधान परिषद में सम्राट चौधरी को जिम्मेदारी
बिहार विधानसभा में विजय सिन्हा बने नेता विपक्ष विधान परिषद में सम्राट चौधरी को जिम्मेदारी
Bihar News: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विधानसभा सचिवालय को भेजे गए पत्र में अनुरोध किया कि विजय सिन्हा को प्रतिपक्ष के नेता का दर्जा दिया जाए. विजय सिन्हा ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. वहीं, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को विधान परिषद में बीजेपी का नेता चुना गया है
पटना. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा देने वाले विजय कुमार सिन्हा को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने विधानसभा सचिवालय को भेजे गए पत्र में अनुरोध किया कि विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को प्रतिपक्ष के नेता का दर्जा दिया जाए. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र का लगातार तीसरी बार प्रतिनिधित्व करने वाले विजय सिन्हा वर्ष 2017 से 2020 तक मंत्री रह चुके हैं. पहले विपक्ष के नेता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव थे जो अब महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं.
संजय जायसवाल ने यह भी बताया कि पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को विधान परिषद में बीजेपी का नेता चुना गया है.
CM नीतीश के भाषण पर संजय जायसवाल ने निशाना साधा
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष ने सदन में विश्वास मत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 6,000 करोड़ के जल योजना हमने (केंद्र सरकार) अपने पैसे से बनाया है. यह पैसा पंचायती राज का था. पूरा पैसा बिहार सरकार का नहीं है. उन्होंने कहा कि वो (नीतीश कुमार) दूसरा झूठ बोले कि हम पहले बना लिए इसलिए हमने नहीं लिया. जबकि सच बात यह है कि केंद्र सरकार की योजना दो साल में 12 हजार करोड़ रुपये होते हैं. मुख्यमंत्री ने नल, जल योजना में इतने घोटाले करवाए हैं इसलिए वो नहीं चाहते थे कि उनके घोटालों का पर्दाफाश हो. इसलिए मुख्यमंत्री ने नल, जल योजना के 12 हजार करोड़ की राशि को जो बिहार की गरीब जनता को अतिरिक्त मदद देने काम होता उसे नहीं लिया.
जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि अगर उन्होंने केंद्र से 12 हजार करोड़ नहीं लिया तो क्या वो भी केंद्र सरकार का नियम जो है कि हर टंकी में सेंसर और हर आखिरी नल में जो सेंसर लगेगा उससे यह जानकारी मिल सके कि हर गरीब के घर में नल पहुंचा है या नहीं पहुंचा है.
इसके अलावा, बीजेपी अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए जंगलराज की विवेचना की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बहुत दुखी हैं क्योंकि गुरुग्राम के उनके मॉल सहित विभिन्न स्थानों पर जो छापा पड़ा है इससे उनके कारनामे उजागर हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar BJP, Bihar News in hindi, Bihar politics, Leader of oppositionFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 23:58 IST