रफ्तार का रोमांच: तन्वी गुप्ता बनी चैंपियन पहाड़ों में सरपट दौड़ाती है जिप्सी
रफ्तार का रोमांच: तन्वी गुप्ता बनी चैंपियन पहाड़ों में सरपट दौड़ाती है जिप्सी
Lahaul Spiti Motor Sports Rally: हिमाचल प्रदेश में 3 दिवसीय रैली ऑफ लाहौल स्पीति का सिस्सू में समापन हुआ. इस रैली में देश और प्रदेश के 50 से अधिक चालकों ने हिस्सा लिया था.
मनाली. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में मोटर स्पोर्ट्स रैली का रामोंच देखने को मिला. इस रैली में हिमाचल प्रदेश की महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपनी ड्राइविंग के स्किल्स का प्रदर्शन किया. मनाली की रहने वाली तन्वी मोटर रैली में विजेता बनी. तन्वी हिमालयन एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एसोशिएसन की सदस्य हैं.
जानकारी के अनुसार, 3 दिवसीय रैली ऑफ लाहौल स्पीति का सिस्सू में समापन हुआ. इस रैली में देश और प्रदेश के 50 से अधिक चालकों ने हिस्सा लिया था.
25 अक्टूबर 27 अक्तूबर तक यह रैली आयोजित की गई थी. अलग-अलग कैटेगरी में पुरुष और महिलाओं ने दम दिखाया. रैली ऑफ लाहौल स्पीति के प्रवक्ता राजीव कारवां ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य उन प्रतिभाओं को उजागर करना है, जो किसी कारणवश अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं. इस रैली के माध्यम से आयोजक रोड सेफ्टी और यूनिवर्सल ब्रदरहुड का संदेश भी दिया गया. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में कार रैली.
प्रतियोगिता में भाग ले रही महिला चन्द्रा पधान और बिमला ने बताया कि वह इस रैली में जीत या हार के मकसद से नहीं आती हैं, बल्कि नारी सशक्तिकरण के लिए एक संदेश देने के लिए मोटर रैली में भाग लेती आ रही हैं. आज की नारी शक्ति किसी भी प्लेटफार्म में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और ऐसे में इस तरह के साहसिक प्रतियोगिता में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे सकते हैं. इस बार रैली में देश प्रदेश से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने अलग अलग कैटेगरी में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रैली को सफल बनाने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.
कौन हैं तन्वी गुप्ता
उधर, मनाली की तन्वी गुप्ता ने महिला वर्ग में जीत हासिल की. तन्वी मनाली के हरिपुर गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने शिमला के सेंट बिड्स कॉलेज से पढ़ाई की है. उनके पिता मनाली में टिंबर का कारोबार करते हैं और मौजूद समय में वह अपने पिता के साथ बिजनेस में हाथ बंटाती हैं. उससे पहले, वह मनाली विंटर हिल क्लाइंब रैली भी जीत चुकी है.
Tags: Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Lahaul Spiti News, Manali tourism, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 08:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed