सुनील लहरी ने कांवड़ यात्रा नेमप्लेट पर दिया बड़ा बयान कहा- कुछ लोगों को
सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह उत्तर प्रदेश सरकार को नेमप्लेट मामले में सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. सुनील लहरी ने शेयर करते हुए लिखा,"देश में अपनी दुकान पर नाम का प्रदर्शन को लेकर कुछ लोग आपत्ति उठा रहे हैं."
वहीं, सुनील लहरी वीडियो में कहते हैं,”नाम हमारी पहचान है. हम अपने घर के बाहर नेमप्लेट लगाते हैं, तो हमें इसे अपनी दुकानों पर लगाने से क्यों कतराना चाहिए? कुछ लोगों को हर चीज को मुद्दा बनाने की आदत है. उन्हें इस पर राजनीति करना बंद कर देना चाहिए.”
दरअसल, 19 जुलाई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा से पहले अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की थी और इस दौरान जरूरी निर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया कि कांवड़ रूट पर पड़ने वाले सभी ठेले मालिकों और दुकानदारों को अपनी दुकान पर नेमप्लेट लगानी होगी. इस पर नाम लिखना अनिवार्य होगा. पहले यह नियम मुजफ्फरनगर के लिए जारी किया था, लेकिन बाद में सीएम योगी ने इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया. जिससे इस मुद्दे को लेकर घमासान मच गया.
Tags: Ramayan, Sunil Lahri