ट्रेन में TTE ने यात्री से की ऐसी हरकत मच गया बवाल रेलवे ने ले लिया एक्शन

ट्रेन में कई बार टीटीआई कुछ यात्रियों से ऐसे पेश आते हैं, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता. मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामना आया है, जहां एक यात्री के साथ टीटीई की बदसुलूकी को लेकर खूब बवाल मच गया. जानें पूरा केस...

ट्रेन में TTE ने यात्री से की ऐसी हरकत मच गया बवाल रेलवे ने ले लिया एक्शन
मुंबई. ट्रेन में कई बार टीटीआई कुछ यात्रियों से ऐसे पेश आते हैं, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता. मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामना आया है, जहां एक यात्री के साथ टीटीई की बदसुलूकी को लेकर खूब बवाल मच गया. यह मामला इतना बढ़ गया कि पश्चिम रेलवे ने उस टीटीई के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि उस यात्री ने टीटीई से मराठी में बात करने के लिए कहा था, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. बाद में टीटीई ने उस यात्री से एक माफीनामा लिखवाया. उन्होंने बताया कि माफीनामा की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कुछ यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद टीटीई के खिलाफ ये कार्रवाई की गई. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि यह घटना नालासोपारा स्टेशन पर तीन नवंबर को हुई, जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में टीटीई राकेश मौर्य को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘सभी यात्री, चाहे उनका धर्म, भाषा या क्षेत्र कुछ भी हो, हमारे लिए समान हैं. उन्हें बेहतरीन सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है. मामले की गहन जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’ अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया मंच पर कथित माफीनामा सोमवार को सामने आने के बाद करीब 70 से 80 यात्रियों ने नालासोपारा स्टेशन पर एक विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारियों के अनुसार, टीटीई ने यात्री अमित पाटिल और उनकी पत्नी से लोकल ट्रेन टिकट दिखाने के लिए कहा था, जिसके बाद दंपति ने टीटीई से कहा कि उन्हें हिंदी समझ नहीं आती, इसलिए वह मराठी में बात करें. इसके बाद उनके बीच एक बहस शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि टीटीई इसके बाद दंपति को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के ऑफिस ले गया, जहां पाटिल ने दावा किया कि अधिकारी ने उन्हें धमकाया और उनसे माफीनामा लिखवाया. पश्चिम रेलवे ने एक बयान जारी करके सभी भाषाओं और यात्रियों का सम्मान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इसमें कहा गया, ‘पश्चिम रेलवे देशभर में बोली जाने वाली सभी भाषाओं का सम्मान करता है तथा अपने यात्रियों की विविधता को महत्व देता है तथा विविधता में एकता पर अडिग है.’ Tags: Indian railway, Mumbai Local trainFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 20:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed