कैब-ऑटो में सफर करना अब सेफ नहीं! महिला ने कैंसिल की राइड तो पीटने लगा ड्राइवर
बेंगलुरु में कैब और ऑटो से यात्रा करना सेफ नहीं रह गया है. यहां आए दिन ऑनलाइन कैब और ऑटो सर्विस ड्राइवर यात्रियों से बदतमीजी और उनसे मारपीट करते हैं. हाल ही में एक बिजनेसमैन, कॉल सेंटर कर्मचारी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तक इनका निशाना बन चुके हैं.
