पंजाब में ट्रैफिक के अनोखे नियम ओवरस्पीड में दौड़ाई गाड़ी तो जुर्माने के साथ स्कूल में देना होगा लैक्चर जानें नए नियम
पंजाब में ट्रैफिक के अनोखे नियम ओवरस्पीड में दौड़ाई गाड़ी तो जुर्माने के साथ स्कूल में देना होगा लैक्चर जानें नए नियम
पंजाब में शराब पीकर गाड़ी चलाने या मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चालने पर पहली बार में 5000 रुपये का चालान और 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड हो जाएगा. वहीं दूसरी बार में जुर्माने की राशि बढ़कर 10 हजार हो जाएगी. इसके साथ ही रिफ्रेशर कोर्स या कम्यूनिटी सेवाएं भी करनी होंगी.
चंडीगढ़. पंजाब में परिवहन विभाग की ओर से नए यातायात नियमों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें यातायात नियमों को तोड़ने पर अनोखी सजा भी तय की गई है. यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब से न केवल लोगों को मोटा जुर्माना देना पड़ेगा बल्कि ब्लड डोनेट करने से लेकर नजदीकी स्कूल में 9वीं से 12वीं तक के कम से कम 20 छात्रों को दो घंटे तक पढ़ाना भी होगा. इस दौरान छात्रों को यातायात के नियम सिखाने होंगे.
नए नियमों के तहत ओवरस्पीड में गाड़ी चलाने पर पहली बार में 1000 रुपये का चालान होगा साथ ही 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा. जबकि दूसरी बार यही गलती दोहराने पर जुर्माना दोगुना हो जाएगा. इतना ही नहीं नियमों को तोड़ने वाले को इस दौरान रिफ्रेशर कोर्स से भी गुजरना पड़ेगा और नजदीकी स्कूल में छात्रों को दो घंटे तक लैक्चर देना होगा. इसके बाद ऑफेंडर को नोडल अधिकारी की ओर से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
इसके अलावा नियम तोड़ने पर एक विकल्प सामुदायिक सेवा के तहत नजदीकी अस्पताल का भी होगा. जहां लगभग दो घंटे तक डॉक्टर या इंचार्ज के द्वारा बताए गए कामों को करना होगा या फिर कम से कम यूनिट ब्लड डोनेट करना होगा. वहीं लाल बत्ती जंप करने पर भी अब पहली बार में 1000 रुपये का चालान और लाइसेंस सस्पेंड हो जाएगा. जबकि दूसरी बार में 2000 रुपये का चालान देना होगा.
इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने या मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चालने पर पहली बार में 5000 रुपये का चालान और 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड हो जाएगा. वहीं दूसरी बार में जुर्माने की राशि बढ़कर 10 हजार हो जाएगी. इसके साथ ही रिफ्रेशर कोर्स या कम्यूनिटी सेवाएं भी करनी होंगी. दो पहिया पर 3 सवारियां बैठाने वालों पर भी इस बार शिकंजा कसा गया है. पहली बार में 1000 और दूसरी बार में 2000 रुपये का चालान और लाइसेंस सस्पेंशन झेलना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Punjab, Punjab Government, Traffic Department, Transport departmentFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 16:28 IST