200 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार होने पर बोले स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ऐसे पाई सफलता

200 crore Covid vaccine doses: देश में वैक्सीनेशन डोज का आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि ऐसा इसलिए संभव हो पाया है कि इसके प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प था.

200 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार होने पर बोले स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ऐसे पाई सफलता
हाइलाइट्सस्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, हमने केवल 18 महीनों में यह लक्ष्य हासिल किया केवल 10 महीनों में भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया था नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोरोना वैक्सीन डोज लगाए जाने के मामले में 200 करोड़ का नया इतिहास बनाए जाने पर खुशी व्यक्त किया है और कहा कि इसका प्रमुख श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों के प्रति संकल्प को जाता है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक शोध पर जोर, कोविड-19 वैक्सीन के निर्माण और राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान के लिए बनाया गया बड़ा नेटवर्क ने तेजी से लोगों को 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को कोरोना से बचाव का रास्ता दिखाया है. 10 महीने में 100 करोड़ डोज मंडाविया ने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है कि भारत में कोरोना वैक्सीन की डोज 200 करोड़ कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सहै. मैं इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य कर्मियों और नागरिकों को बधाई देता हूं. गौरतलब है कि देश में 16 जनवरी 2021 को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी जिसके 10 महीने बाद ही 100 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना लिया था. इसका अगला सौ करोड़ की डोज सिर्फ 9 महीने में ही पूरी हो गई. पीएम मोदी का संकल्प महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, वैक्सीन रिसर्च से लेकर सफल वैक्सीनेशन अभियान से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि देश में कभी भी मैन पावर क्षमताओं की कमी नहीं थी. इस देश में सदियों से क्षमताओं को कमी नहीं रही है. सवाल यह है कि इसे कैसे संयोजित किया जाए और कैसे बाहर लाया जाए. यह काम पीएम मोदी जी ने कर दिखाया है. पीएम मोदी जी की यात्रा को मैं इस दृष्टि से देखता हूं कि जब पहली बार दुनिया में कोरोना की बीमारी आई तो पीएम मोदी तुरंत मिशन मोड में आ गए. उन्होंने इसके लिए तुरंत वैज्ञानिकों और अधिकारियों की बैठक बुलाई. उसी समय उन्होंने यह समझ लिया कि देश में अगर कोविड के मामले आगे बढ़ेंगे तो तब क्या स्थिति होगी. क्योंकि यह अनजान वायरस था. किस तरह का व्यवहार करेगा, किसी को पता नहीं था. ऐसी स्थिति में पीएम मोदी जी ने कई कमिटियों को गठित कर दी. एक्सपर्ट कमिटी बनी, वैज्ञानिकों की कमिटी बनी. रिसर्च चालू हो गया और पीएम मोदी ने उस वक्त सोचा कि अगर वैक्सीन नहीं बनेगा तो क्या होगा. वैज्ञानिक समुदाय पर भरोसा किया देश का यह इतिहास रहा है कि दुनिया में कोई भी वैक्सीन बनती थी तो पांच साल, 10 साल के बाद देश में आती थी. कोविड वैक्सीन दुनिया में आए फिर देश में आती तो स्थिति बुरा होती. यह सब सोचते हुए उन्होंने रिसर्च पर खर्च किया, वैज्ञानिक समुदाय पर भरोसा किया, फार्मा कंपनियों पर भरोसा किया, मैन्युफैक्चरिंग पर भरोसा किया. इन सबका परिणाम है कि आज हमने 200 खुराक वैक्सीन का आंकड़ा पार कर लिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Booster Dose, Corona, Corona news, Corona vaccineFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 16:23 IST