Budget 2024: वंदेभारत स्‍लीपर और वंदेभारत मेट्रो पकड़ेगी और रफ्तार

Budget 2024: भारतीय रेलवे मौजूदा समय तीन चीजों का पूरा फोकस कर रहा है. ट्रेनों की सेफ्टी, स्‍टेशन डेवलपमेंट और ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सकें.

Budget 2024: वंदेभारत स्‍लीपर और वंदेभारत मेट्रो पकड़ेगी और रफ्तार
नई दिल्‍ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि बजट के बाद स्‍लीपर वंदेभारत और वंदेभारत मेट्रो स्‍पीड पकड़ेगी. रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने चुनाव के दौरान इस संबंध में संकेत दिए थे. उन्‍होंने इन दोनों श्रेणी की कई ट्रेनों के ट्रैक पर आने की बात कही थी. भारतीय रेलवे मौजूदा समय तीन चीजों का पूरा फोकस कर रहा है. ट्रेनों की सेफ्टी, स्‍टेशन डेवलपमेंट और ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सकें. एनडीए के दूसरे कार्यकाल के दौरान 50 के करीब वंदेभारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. ये ट्रेनें यात्रियों को खूब पसंद आ रहीं हैं. तीसरे कार्यकाल में वंदेभारत के साथ-साथ स्‍लीपर वंदेभारत और वंदेभारत मेट्रो ट्रैक पर उतरेंगी. चुनाव के दौरान रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने स्‍लीपर वंदेभारत और वंदेभारत मेट्रो के जल्‍द पर ट्रैक पर उतारने की बात कही थी. इस वजह से माना जा रहा है कि बजट में इन दोनों श्रेणियों के लिए कोई घोषणा की जाएगी. गरीब रथ के एसी चेयरकार में अगले महीने से रिजर्वेशन बंद! केवल थर्ड एसी में होगी बुकिंग, यहां जानें वजह स्‍लीपर वंदेभारत की खासियत स्‍लीपर वंदेभारत एक्‍सप्रेस में 16 कोच होंगे. इसमें राजधानी की तरह थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्‍ट एसी के कोच होंगे. बर्थ, एयर डक्ट, केबल डक्ट, वॉशरूम के डिजाइन भी राजधानी से अलग होंगे. इस ट्रेन की अधिकतम स्‍पीड 160 किमी. प्रति घंटे होगी, जिससे लंबी दूरी कम समय में पूरी की जा सकें. जिस तरह वंदेभारत में चेयरकार और एग्‍जक्‍यूटिव क्‍लास में फर्क होता है. उसी तरह थर्ड व सेकेंड एसी की तुलना में फर्स्‍ट एसी में अधिक सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी. इसमें बर्थ और गद्देदार होंगी. वंदेभारत मेट्रो पर एक नजर इस ट्रेन की खासियत यह होगी कि 100 किमी. की स्‍पीड मौजूदा वंदेभार की तुलना में कम समय में पकड़ लेगी. मौजूदा वंदेभारत एक्‍सप्रेस को जीरो से 100 किमी.की स्‍पीड पकड़ने में 52 सेकेंड लगते हैं, लेकिन वंदेभारत मेट्रो को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि जीरो से 100 की स्‍पीड 45 से 47 सेकेंड में पकड़ ले. लेकिन इसकी अधिकतम स्‍पीड मौजूदा वंदेभारत एक्‍सप्रेस से कम रखी जाएगी. अभी इसकी स्‍पीड 180 किमी. प्रति घंटे है लेकिन वंदेभारत मेट्रो की स्‍पीड 120 से 130 किमी. प्रति घंटे रखी जाएगी. क्‍योंकि वंदेभारत मेट्रो के स्‍टेशन पास-पास होंगे, इसलिए ज्‍यादा तेज स्‍पीड रखने की जरूरत नहीं होगी. Tags: Budget session, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 19:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed