3 साल से रोजाना साढ़े 12 बजे स्कूल आती हैं मैडम जी पूछा तो बोली-बस छूट गई थी

Himachal Kullu Govt Schools: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में प्राइमरी स्कूल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. यहां पर रोजाना मैडम देरी से स्कूल आती हैं. मंगलवार को शिक्षा विभाग की टीम ने चैकिंग की तो हड़कंप मच गया.

3 साल से रोजाना साढ़े 12 बजे स्कूल आती हैं मैडम जी पूछा तो बोली-बस छूट गई थी
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार यूं तो 2 साल से व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रही है, लेकिन शिक्षा विभाग में सरकार के दावे से दूर है. चंबा में भैंस के तबले में कक्षाएं चलाने के बाद अब कुल्लू में एक और स्कूल चर्चा में है. यहां पर एक महिला शिक्षक पर रोजाना स्कूल देरी से पहुंचने के आरोप लगे हैं. ऐसा भी नहीं है कि महिला शिक्षिका 5-10 मिनट की देरी से स्कूल आती हैं. मोहतरमा पूरा तीन से चार घंटे दूरी से स्कूल पहुंचती हैं. लगातार ग्रामीण उन्हें बदलने की मांग करते रहे. लेकिन सरकार और स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के कान पर जूं तक नहीं रैंगी. न्यूज18 की टीम ने भी ग्राउंड जीरो पर हालात का जायजा लिया. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की लगघाटी के प्राइमरी स्कूल चौपड़सा का यग मामला है. बीते तीन साल यहां पर महिला टीचर मनमर्जी से स्कूल आती हैं. आधी छुट्टी पर महिला टीचर पहुंचती हैं और खानापूर्ति करके घर लौट जाती हैं. लगघाटी के चौपड़सा प्राइमरी स्कूल में दो शिक्षक तैनात है, लेकिन एक शिक्षक छुट्टी पर है और दूसरा महिला शिक्षिक 12:30  बजे तक स्कूल आती है. इस बारे में अभिभावक और एसएमसी कमेटी ने शिक्षा विभाग को जानकारी दी. मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम स्कूल पहुंची तो सारा मामला सच साबित हुआ. शिक्षा खंड-2 की बीपीओ अधिकारी जीवनबाला साढ़े बारह बजे जब स्कूल पहुंची तो वहां पर महिला टीचर नहीं मिली. बीपीओ जीवनबाला ने न्यूज़ 18 से बातचीत में बताया कि मंगलवार को जब वह 12 बजे स्कूल पहुंची तो महिला टीचर स्कूल में नहीं थी. बाद में वह पहुंची तो बताया कि बस लेट होने के चलते देर हो गई.महिला अफसर ने बताया कि बच्चों ने भी बताया कि टीचर हर रोज 12 बजे आती हैं. उधर, मामले को लेकर मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरेंद्र कुमार शर्मा भी टीम के साथ स्कूल पहुंचे और उन्होंने एसएमसी कमेटी के पदाधिकारी और शिक्षिका के बयान दर्ज कर रिपोर्ट तैयार की. शिक्षा विभाग खंड 2 की बीपीओ जीवनबाला  ने कहा कि मुझे शिक्षा उपनिदेशक ने निरीक्षण के लिए भेजा और मैडम 12:30 बजे के आसपास पहुंची है.उन्होंने बताया कि स्कूल में 21 बच्चे पढ़ाई करते हैं और यहां पर दो जेबीटी तैनात हैं, जबकि सेंटर हेड टीचर की पोस्ट खाली है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के इस स्कूल में केवल दो ही टीचर हैं. पिछले पांच साल से यही हाल है-कमेटी स्कूल के एमसी के प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि मैं पिछले 5 सालों से एमसी का प्रधान हूं. जब से लेकर मैडम यहां पर आई हैं, तब  से रोज 12:00 बजे स्कूल पहुंचती है और इससे पहले, शिकायत भी की गई थी और उसके बाद मैडम ने शॉर्ट स्टे लिया था. कोरोना में स्कूल बंद हुए और स्कूल शुरू होने के बाद से पिछले 3 साल से विभाग को बार-बार मैडम की लेट आने के बारे में शिकायत दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. मैडम को भी कई बार कहा कि मैडम अनसुना करती हैं. अभिभावक गोरखी देवी ने कहा कि पिछले तीन साल से मैडम हर रोज 12:00 बजे के बाद स्कूल पहुंचती है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.मंगलवार को कोई टीचर नहीं है. Tags: Central Govt Jobs, Govt School, Kullu Manali NewsFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 10:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed