ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहा एक और डबल ब्रिज कामाख्या मंदिर तक जाएगा रास्ता
Rail-Cum-Road Bridge : असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक और रेल-कम-रोड ब्रिज बनाया जा रहा है, जो सीधे कामाख्या मंदिर तक जाएगा. इस पुल का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा और इसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है. पुल की खासियत ये है कि इसमें नीचे ट्रेन और ऊपर कार दौड़ेगी.
