बवाली है पूजा खेडकर की फैमली: रिश्तेदार ने की चोरी मां ने की गाली-गलौज
बवाली है पूजा खेडकर की फैमली: रिश्तेदार ने की चोरी मां ने की गाली-गलौज
IAS Pooja Khedkar Family News: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर कई मामलों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. अब उनके परिवार को लेकर भी चौंकाने वाली बात सामने आई है.
पुणे/मुंबई. ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब IAS पूजा खेडकर की फैमली को लेकर नइ बात सामने आई है. बताया जाता है कि ट्रेनी आईएएस अधिकारी की मां ने किसान के साथ गाली-गलौज की थी. इसके अलावा उनके पिता पर तहसीलदार को धमकाने का आरोप है. बता दें कि IAS पूजा खेडकर पर निजी ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाने का मामला भी चल रहा है. इसके अलावा पूजा खेडकर पर अपने रिश्तेदार को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए नवी मुंबई पुलिस पर दबाव डालने का भी आरोप है. इस मामले में पुलिस ने अपनी रिपोर्ट भी सौंपी है.
जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र गृह विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने स्टील चोरी मामले में गिरफ्तार अपने रिश्तेदार को रिहा करने के लिए नवी मुंबई पुलिस पर दबाव डाला. उन्होंने इस साल मई में नवी मुंबई पुलिस के डीसीपी को फोन किया था. नवी मुंबई पुलिस ने इस बाबत बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. नए खुलासे से आने वाले दिनों में पूजा खेडकर की समस्याएं बढ़ सकती हैं.
IAS पूजा खेडकर का वीडियो, विवादों पर बोलीं-‘मुझे अभी कुछ भी…मैं खुश हूं…’
माता-पिता को लेकर नए खुलासे
ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के परिवार को लेकर नए और चौंकाने वाले खुलासे हुए है. IAS पूजा खेडेकर की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक किसान के साथ गाली-गलौज करती दिख रही हैं. साथ ही बंदूक से डरा-धमका भी रहे हैं. वहीं, उनके पिता को लेकर नई बात सामने आई है. अतिरिक्त जिला अधिकारी के चैंबर से बाहर किए जाने को लेकर पूजा खेडकर के पिता ने कथित तौर पर तहसीलदार को धमकाया था. 21 जून की शाम को पूजा खेडकर के पिता ने तहसीलदार को फोन पर कहा कि महिला अधिकारी होने की वजह से आप सबलोग मिलकर मेरी बेटी को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह बात ध्यान रखिए कि भविष्य में आप सब लोगों को इस वजह से परेशानी उठानी पड़ेगी. डीएम का कहना है कि सीधे-सीधे तहसीलदार को धमकी दी गई.
पूजा खेडकर के घर पर लगा ताला
आईएएस पूजा खेडकर मामले में पुणे पुलिस अधिकारी के घर पहुंची. पुणे पुलिस के मुताबिक पूजा खेडकर का घर पर ताला लगा हुआ था और उनके रिश्तेदारों के फोन बंद आ रहे हैं. बता दें कि पूजा खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई ऑडी कार पर अवैध रूप से बत्ती लगाने के मामले की भी जांच की जाएगी. पूजा खेडकर ने कार पर ‘महाराष्ट्र सरकार’ लिखा साइनबोर्ड भी लगाया हुआ था. पुलिस इसकी भी जांच करेगी. उनके खिलाफ मोटर वाहन नियम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Mumbai News, National News, Pune newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 17:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed