तमिलनाडु की औरतें उत्तर भारत की औरतों से 100 साल आगे मंत्री का विवादित बयान

चेन्नई के एक कॉलेज कार्यक्रम में तमिलनाडु के मंत्री टीआरबी राजा (TRB Rajaa) ने कहा कि महिलाओं की स्थिति तमिलनाडु और उत्तर भारत में बहुत अलग है. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में महिलाओं से उनके पति के काम के बारे में पूछा जाता है, जबकि तमिलनाडु में महिलाओं से उनके खुद के काम के बारे में पूछा जाता है.

तमिलनाडु की औरतें उत्तर भारत की औरतों से 100 साल आगे मंत्री का विवादित बयान