कर्नाटक महंत आत्महत्या: 21 साल की छात्रा ने शूट किए थे अंतरंग वीडियो पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
कर्नाटक महंत आत्महत्या: 21 साल की छात्रा ने शूट किए थे अंतरंग वीडियो पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
लिंगायत महंत बसवलिंगेश्वर स्वामी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस का कहना है कि 21 साल की छात्रा ने अंतरंग वीडियो को शूट किया था और वह इसके जरिए महंत को ब्लैकमेल करना चाहती थी. पुलिस ने तीन वीडियो जब्त किए हैं, जिनका कथित तौर पर ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.
बेंगलुरू. लिंगायत महंत बसवलिंगेश्वर स्वामी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस का कहना है कि 21 साल की छात्रा ने निजी वीडियो को शूट किया था और वह इसके जरिए महंत को ब्लैकमेल करना चाहती थी. इस छात्रा का नाम नीलमबाई उर्फ चंदू बताया गया है. इस केस में कन्नूर मठ के महंत मृत्युंजय स्वामी और वकील महादेवैया को छात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, दोड्डाबल्लापुरा की रहने वाली इंजीनियरिंग सेकंड ईयर की छात्रा का महंत से कुछ झगड़ा और गलतफहमी थी. इसके कारण उसने वीडियो बनाए और उसकी सीडी कई लोगों को भेजी.
पुलिस ने बताया कि महंत के सुसाइड नोट में कहा गया है कि महंत को कुछ लोग परेशान और ब्लैकमेल कर रहे थे. यह बात पीटीआई की एक रिपोर्ट में कही गई है. वहीं, एनडीटीवी की एक खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि बसवलिंग स्वामी की छात्रा से दोस्ती हो गई थी. इसी छात्रा ने महंत को ‘हनीट्रैप’ की कोशिश में निजी वीडियो शूट किया गया था. इसके अलावा कुछ कॉल रिकॉर्ड किए गए थे. पुलिस ने तीन वीडियो जब्त किए हैं, जिनका कथित तौर पर ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया गया था. बसवलिंग स्वामी ने 24 अक्टूबर को मठ के भीतर ही अपने कक्ष में आत्महत्या कर ली थी. यह मठ 400 से अधिक साल पुराना है.
पुलिस ने कहा अभी पूछताछ और जांच जारी
पीटीआई रिपोर्ट में राम नगर के पुलिस अधीक्षक के संतोष बाबू के हवाले से बताया गया है कि जांच में यह बात सामने आई है कि 21 साल की चंदू ने वीडियो बनाया था. इसके अलावा कन्नूर मठ के मृत्युंजय स्वामी और एक वकील महादेवैया भी शामिल थे. पुलिस अधिकारी ने जांच का हवाला देते हुए अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मृतक महंत, छात्रा नीलम उर्फ चंदू, मृत्युंजय स्वामी और वकील महादेवैया के बीच गलतफहमी और झगड़ा था. अभी जांच चल रही है और अन्य जानकारी बाद में दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Karnataka, SuicideFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 21:38 IST