Exclusive: हिंदुओं पर ISIS के सबसे बड़े हमले का हिस्सा थी कोयंबटूर ब्लास्ट की साजिश 6 मंदिरों की हुई थी रेकी- सूत्र

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सभी प्रकार के विस्फोटकों पर शोध किया था और पोटैशियम नाइट्रेट, सल्फर तथा डिटर्जेंट का उपयोग करके कुछ विस्फोटक बनाए थे. इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मुताबिक, उन्होंने संभावित हमलावरों की एक बड़ी टीम बनाई थी और विभिन्न विस्फोटक मिश्रणों के असर का भी अध्ययन कर रहे थे. अब एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि उनकी योजना किसी महत्वपूर्ण शख्सियत या नेता को निशाना बनाने की तो नहीं थी.

Exclusive: हिंदुओं पर ISIS के सबसे बड़े हमले का हिस्सा थी कोयंबटूर ब्लास्ट की साजिश 6 मंदिरों की हुई थी रेकी- सूत्र
नई दिल्ली. तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित उक्कदम के प्रसिद्ध ईश्वरन मंदिर के पास 23 अक्टूबर को कार हुआ धमाका अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस की बड़ी साजिश का हिस्सा था. इस धमाके में 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, लेकिन उनकी प्लानिंग ‘हिन्दुओं पर सबसे बड़े हमले’ की थी. सूत्रों ने CNN-up24x7news.com को यह जानकारी दी. सूत्रों ने इसके साथ ही बताया कि आरोपी ने कोयंबटूर में छह मंदीरों की रेकी की थी. उनकी प्लानिंग उन जगहों पर हमले की थी, जहां बड़ी संख्या में हिन्दू आबादी जुटती है. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सभी प्रकार के विस्फोटकों पर शोध किया था और पोटैशियम नाइट्रेट, सल्फर तथा डिटर्जेंट का उपयोग करके कुछ विस्फोटक बनाए थे. इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मुताबिक, उन्होंने संभावित हमलावरों की एक बड़ी टीम बनाई थी और विभिन्न विस्फोटक मिश्रणों के असर का भी अध्ययन कर रहे थे. अब एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि उनकी योजना किसी महत्वपूर्ण शख्सियत या नेता को निशाना बनाने की तो नहीं थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Blast, ISIS, Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 21:36 IST