कित-कित के बाद नया बवाल ले आए कल्याण बनर्जी खींच मेरी फोटो खींच
लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ED के बारे में बोलते-बोलते काफी अग्रेसिव हो गए. उन्होंने अनोखे अंदाज में ईडी के काम करने के तरीके का मजाक उड़ाया.
यह राज्यों का पैसा
केंद्र की ओर से राज्यों को मिलने वाले टैक्स का जिक्र करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, केंद्र राज्यों से टैक्स कलेक्ट करता है, और फिर अपनी मुहर लगा देता है. हमारा पैसा… यह सेंट्रल गर्वनमेंट का पैसा नहीं है. यह राज्यों का पैसा है. राज्यों का पैसा उन्हें देने में तकलीफ क्यों होती है.
ईडी काम करने की तरीके पर तंज
कल्याण बनर्जी ने ईडी के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, आज ईडी क्या कर रही है. 2021 में क्रिमिनल केस में ईडी ने किसी को अरेस्ट किया और 3 साल बाद अब तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ. ईडी आखिर करती क्या है… छापा मारने जाती है. अपने साथ एक फोटोग्राफर लेकर जाती है. फोटो खिंंचवाती है. अरेस्ट करती है, तब फोटो खींचवाती है. क्या करती है. खींच मेरी फोटो, खींच मेरी फोटो… खींच मेरी फोटो…खींच.. और कुछ नहीं करती है. इससे पहले कल्याण बनर्जी ने भाजपा के 400 पार वाले नारे पर तंज कसा था. कहा-बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया लेकिन कित…कित…कित…करते 230 पर सिमट गई.
Tags: Parliament news, Parliament session