जब संसद में कंगना प्रियंका और कल्याण के बीच हुई हंसी-ठिठोली बात सुन सब हंसे

Parliament News: संसद से अक्सर हंगामे की तस्वीर आती है. पक्ष-विपक्ष में तकरार की खबरें आती हैं. हालांकि, बुधवार को कुछ अलग नजारा दिखा. संसद में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, कंगना रनौत और प्रियंका गांधी के बीच हंसी-मजाक हुआ. तीनों ने एक-दूसरे की तारीफ की और मुस्कुराते हुए विदा ली.

जब संसद में कंगना प्रियंका और कल्याण के बीच हुई हंसी-ठिठोली बात सुन सब हंसे