TMC नेता मदन मित्रा ने BJP नेताओं का कर दिया तर्पण भाजपा ने कसा तंज कहा- उन्होंने हमें अपने दादा और पिता के रूप में स्वीकारा

तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मत्रा ने महालय के मौके पर नदी में डुबकी लगाकर भाजपा नेताओं का तर्पण कर दिया. इस दौरान उन्होंने सुवेंदु अधिकारी और दिलीप घोष की तस्वीरों पर माला चढ़ाया. वहीं इस घटना के बाद से विवाद शुरू हो गया है.

TMC नेता मदन मित्रा ने BJP नेताओं का कर दिया तर्पण भाजपा ने कसा तंज कहा- उन्होंने हमें अपने दादा और पिता के रूप में स्वीकारा
हाइलाइट्सटीएमसी नेता मदन मित्रा ने महालय के मौके पर बीजेपी नेताओं का तर्पण किया.मदन मित्रा ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष की राजनीतिक ‘मौत’ पर शोक मना रहा हूं.भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि उन्होंने हमारा तर्पण कर हमें अपने पिता और दादा के रूप में स्वीकार किया है. कोलकाता. पश्चिम बंगाल में रविवार को महालय मनाने के बाद अब दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है. परंपरा के अनुसार, महालय के दिन लोग अपने पूर्वजों को सम्मान के तौर पर उनका तर्पण करते हैं. मृतक परिवार के सदस्यों के लिए गंगा नदी के तट पर तर्पण किया जाता है. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा ने भाजपा नेताओं सुवेंदु अधिकारी और दिलीप घोष के लिए तर्पण कर विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने अधिकारी और घोष की तस्वीरों पर भी माल्यार्पण किया. तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी की राजनीतिक ‘मौत’ पर शोक जताते हुए रविवार को उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ायी. कमरहट्टी से विधायक मित्रा ने हुगली नदी में डुबकी लगायी और फिर एक पुजारी की मौजूदगी में घोष तथा अधिकारी की तस्वीरों पर माला चढ़ायी. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मैं दिलीप घोष तथा शुभेंदु अधिकारी की दीर्घायु की कामना करता हूं लेकिन उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया है. उनका लोगों से जुड़ाव खत्म हो गया है, इसलिए मैं उनकी राजनीतिक ‘मौत’ पर शोक मना रहा हूं. यह सांकेतिक है. निजी तौर पर उनमें से कोई भी मेरा शत्रु नहीं है.’ वहीं इंडिया टुडे से बात करते हुए मित्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद बीजेपी मर जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल से जल्द ही विदा हो जाएगी. भाजपा में तर्पण करने वाला कोई नहीं होगा. मैं स्पष्ट रूप से यह नहीं कह रहा हूं कि हम उन लोगों के खिलाफ नहीं हैं, जिनकी तस्वीरें दिखाई जा रही हैं. लेकिन हम उनके अत्याचारों के खिलाफ हैं. भाजपा पूरी तरह से मर जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी नेता मदन मित्रा की महालया पर उनकी तस्वीर पर ‘तर्पण’ करने पर मजाकिया प्रतिक्रिया दी. घोष ने कहा कि मित्रा ने घोष को अपना पूर्वज माना है. घोष ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने हमें अपने पिता और दादा के रूप में स्वीकार कर लिया है, क्योंकि तर्पण अपने पूर्वजों की दिवंगत आत्मा के लिए किया जाता है. हालांकि, हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बच्चे इतने अमानवीय हो जाएंगे. (इनपुट भाषा से) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: TMC, West bengalFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 03:50 IST