पनीर से ड्राई-फ्रूट तक सस्ता GST कट पर बोले PM सुधारों का डबल-डोज बताया
पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रेट कट को लेकर पहली बार टीवी कैमरों के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि नए जीएसटी रिफॉर्म से पनीर से लेकर ड्राई-फ्रूट तक सब पहले से सस्ता हो गया है. जीएसटी को लेकर हमने जो वादा किया था वो पूरा किया. यह सुधारों की डबल डोज है. जीएसटी कम करने से लोगों का लाइफस्टाइल बेहतर होगा.
