महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया भाषण मुस्कुराईं टीना डाबी खूब बजाईं तालियां

Tina Dabi IAS: आईएएस टीना डाबी राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर हैं. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम अटेंड किया था. वहां महिला सरपंच की धाराप्रवाह अंग्रेजी सुनकर आईएएस टीना डाबी चौंक गईं. महिला का भाषण खत्म होने पर उन्होंने जमकर तालियां भी बजाईं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया भाषण मुस्कुराईं टीना डाबी खूब बजाईं तालियां
नई दिल्ली (Tina Dabi IAS Viral Video). टीना डाबी देश की सबसे चर्चित महिला आईएएस अफसरों में से एक हैं. उन्होंने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. इसके बाद उन्हें राजस्थान कैडर अलॉट किया गया था. आईएएस टीना डाबी हाल ही में मैटरनिटी लीव से वापस आई हैं और इस बार उन्हें बाड़मेर जिले की कमान सौंपी गई है. टीना डाबी पब्लिक डीलिंग पर फोकस करती हैं. वह अपने जिले की जनता से मिलती-जुलती रहती हैं. आईएएस टीना डाबी अब पहले की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं. लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. उनके आस-पास मौजूद लोग उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में आईएएस टीना डाबी किसी इवेंट में शरीक हुई थीं. वहां बाड़मेर में स्थित जालीपा गांव की सरपंच ने अंग्रेजी में गजब भाषण दिया. इसे सुनकर आईएएस टीना डाबी काफी खुश हुईं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. महिला सरपंच ने लूट ली महफिल आईएएस टीना डाबी के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इसमें आईएएस टीना डाबी एक महिला सरपंच को अंग्रेजी में भाषण देते हुए देखकर हैरान नजर आ रही हैं. बाड़मेर के जालीपा की महिला सरपंच का नाम सोनू कंवर बताया जा रहा है. उन्होंने राजपूती पोशाक पहनी हुई है और घूंघट भी ओढ़ा हुआ है. महिला सरपंच सोनू कंवर एक सभा को संबोधित करने के लिए मंच के पास पहुंचीं और अंग्रेजी भाषा में फ्लुएंट भाषण देने लगीं. यह भी पढ़ें- मजदूर की बेटी बनी वॉर्डन, नौकरी के साथ पास की UPSC परीक्षा, अब है अफसर इंग्लिश में किया टीना डाबी का वेलकम मंच पर पहुंचने के बाद जालीपा की महिला सरपंचम सोनू कंवर ने जैसे ही अंग्रेजी में बोलना शुरू किया, उनकी भाषा पर पकड़ और प्रवाह को देखकर आईएएस टीना डाबी समेत हर कोई हैरान रह गया. महिला ने अपना भाषण शुरू करते समय आईएएस टीना डाबी का वेलकम भी अंग्रेजी में किया. उन्होंने कहा- मुझे इस दिन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है. सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं. इतना सुनते ही आईएएस टीना डाबी मुस्कुराने लगीं. बाड़मेर में IAS टीना डाबी @dabi_tina के सामने जब राजपूती पोशाक और घूँघट में जालीपा महिला सरपंच सोनू कँवर ने जब अपना उद्बोधन अंग्रेज़ी से शुरू किया तो उपस्थित सब लोग चौंक गए और टीना डाबी के चेहरे की मुस्कान बयां कर रही है l.. जिला कलेक्टर खुद को ताली बजाने से नही रोक पाए pic.twitter.com/fLYuo0gqJo — Kailash Singh Sodha (@KailashSodha_94) September 14, 2024 महिला के लिए जमकर बजीं तालियां महिला सरपंच ने जैसे ही अपना भाषण खत्म किया, वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया. खुद टीना डाबी ने भी महिला सरपंच की तारीफ करने के लिए ताली बजाई. बता दें कि आईएएस टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले जैसलमेर की जिला कलेक्टर थीं. उसके बाद कुछ समय के लिए उन्होंने जयपुर में भी सरकारी नौकरी की थी. उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे बाड़मेर से करीब 150 किमी दूर स्थित जालोर के जिला कलेक्टर हैं. Tags: Barmer news, IAS Tina Dabi, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 09:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed