उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता पत्नी को खोने वाले शख्स पर

मुंबई हिट एंड रन केस में जान गंवाने वाली महिला के पति का कहना है कि इस दुर्घटना के आरोपी बड़े लोग हैं. उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. हमारी जिंदगी तबाह हुई है. उनका कुछ नहीं बिगड़ने वाला.

उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता पत्नी को खोने वाले शख्स पर
मुंबई के हिट एंड रन केस में पत्नी की जान गंवाने वाले शख्स का बयान आया है. रविवार सुबह में शिव सेना के एक बड़े नेता के बेटे ने अपनी कार से एक महिला को रौंद दिया था. पुलिस के मुताबिक कार 24 वर्षीय मिहिर शाह चला रहा था. वह शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है. दुर्घटना के बाद कार महिला को करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई ले गई. पुलिस ने आरोपी मिहिर शाह के बेटे राजेश शाह और उसके ड्राइवर राजश्री बिजावत को हिरासत में लिया है. मिहिर शाह को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की है. दरअसल, रविवार की सुबह कावेरी नखावा और उनके पति प्रदीप नखावा हर रोज की तरह मछली खरीदने सासून बाजार गए थे. यह दंपति मछली बेचने का काम करता था. वह सासून मंडी से मछली खरीदकर उसे वर्ली कोलीवाला में बेचता है. रविवार सुबह अन्य दिनों की तरह यह दंपति मछली खरीदने जा रहा था तभी पीछे से एक कार ने उनके स्कूटर में टक्कर मार दी. इसमें दुर्घटना में प्रदीप फुटपाथ पर गिर गए जबकि कार कावेरी को 100 मीटर दूर तक घसीटती रही. इस दौरान कावेरी बुरी तरह घायल हो गईं. फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद हर तरफ इस हिट एंड रन केस की चर्चा है. इसके बाद प्रदीप का बयान आया है. पत्नी की मौत से बुरी तरह टूट चुके प्रदीप ने कहा कि यह एक्सीडेंट सुबह 5:30 बजे हुआ. पीछे से कार आई और हमें कुचलते हुए गुजर गई. मैं बाईं ओर गिर गया, जबकि मेरी पत्नी को कार घसीटती ले गई. मेरे दो बच्चे हैं. अब मैं क्या करूंगा. ये बड़े लोग हैं. इनका कोई कुछ नहीं कर सकता है. हम सजा भुगतेंगे. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के संबंधित धाराओं के तहत गैर इरादतन मुकदमा दायर किया है. Tags: Car accident, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 17:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed