8 महीने की गर्भवती थी पत्नी पीट-पीटकर पुलिसकर्मी ने ली जान आक्रोशित लोगों ने घर को लगा दी आग
8 महीने की गर्भवती थी पत्नी पीट-पीटकर पुलिसकर्मी ने ली जान आक्रोशित लोगों ने घर को लगा दी आग
Jammu and Kashmir News: घटना से आक्रोशित लोगों ने एसपीओ के घर को आग लगा दी थी. बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. महिला आठ महीने की गर्भवती थी और उसके अजन्मे बच्चे की भी गर्भ में ही मौत हो गई.
हाइलाइट्सजम्मू में पुलिस अधिकारी के सिर पर खून हुआ सवार तो पत्नी को उतारा मौत के घाट पुलिस ने फरार एसपीओ मोहनलाल को घटना के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कियाघटना से गुस्साई भीड़ ने एसपीओ मोहनलाल के घर को लगाई आग
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में अपनी गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने वाले विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को कठुआ जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एसपीओ मोहनलाल कठुआ जिला पुलिस लाइन्स में तैनात था और तीन दिन से छुट्टी पर था. उसने बिल्लावर इलाके में स्थित अपने घर में मंगलवार सुबह किसी पारिवारिक विवाद के चलते, कथित तौर पर अपनी पत्नी आशा देवी (32) की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. दंपति की दो बेटियां भी हैं.
अधिकारियों ने बताया कि वारदात का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कठुआ, रमेश चंद्र कोतवाल ने एक पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया. कोतवाल ने कहा, “फरार एसपीओ को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है.” अधिकारियों ने कहा कि मोहनलाल को बिल्लावर क्षेत्र से मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया गया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
उन्होंने कहा कि घटना से आक्रोशित लोगों ने एसपीओ के घर को आग लगा दी थी. बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. महिला आठ महीने की गर्भवती थी और उसके अजन्मे बच्चे की भी गर्भ में ही मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu and kashmirFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 14:29 IST