अयोध्या: सनातन धर्म में साल के सभी महीने बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. प्रत्येक महीना किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख समाप्त होने वाला है और ज्येष्ठ का माह शुरू होने वाला है. यह महीना जल के देवता वरुण पवन पुत्र हनुमान की पूजा आराधना करने के लिए समर्पित होता है . इतना ही नहीं धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस महीने किया गया जल दान कई जन्मों तक शुभ फल प्रदान करता है. इस साल ज्येष्ठ माह हिंदू पंचांग के मुताबिक 24 मई से शुरू हो रहा है जिसका समापन 23 जून तक रहेगा.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सनातन धर्म में ज्येष्ठ का मन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि इस महीने पवन पुत्र हनुमान और भगवान सूर्य की पूजा आराधना की जाती है. इस महीने खान-पान दिनचर्या का विशेष ध्यान रखा जाता है धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत पुण्य फलदाई माना जाता है. इस महीने नारद जयंती बड़ा मंगल अपरा एकादशी के साथ-साथ विनायक चतुर्दशी गंगा दशहरा निर्जला एकादशी जैसे बड़े पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं.
आईए एक नज़र डालते हैं इस महीने पड़ने वाले पर्व-त्योहार पर…. 24 मई 2024 दिन शुक्रवार, नारद जयंती, ज्येष्ठ माह शुरू 26 मई 2024 दिन रविवार, संकष्टी चतुर्थी 28 मई 2024 दिन मंगलवार , पहला बड़ा मंगल 29 मई 2024 दिन बुधवार, पंचक शुरू 2 जून 2024 दिन रविवार, अपरा एकादशी 4 जून 2024 दिन मंगलवार, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण), दूसरा बड़ा मंगल 6 जून 2024 दिन गुरुवार, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती 9 जून 2024 दिन रविवार, महाराणा प्रताप जयंती 10 जून 2024 दिन सोमवार, विनायक चतुर्थी 14 जून 2024 दिन शुक्रवार, धूमावती जयंती 15 जून 2024 दिन शनिवार, मिथुन संक्रांति, महेश नवमी 16 जून 2024 दिन रविवार, गंगा दशहरा 17 जून 2023 दिन सोमवार, गायत्री जयंती 18 जून 2024 दिन मंगलवार, निर्जला एकादशी 19 जून 2024 दिन बुधवार, प्रदोष व्रत (शुक्ल) 22 जून 2024 दिन शनिवार ,ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत, कबीरदास जयंती
Tags: Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 14:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed