तोता पालने का है शौक तो हो जाएं सावधान खानी पड़ सकती है जेल की हवा

वन विभाग के मुताबिक ज्यादातर घरों में इंडियन रिंगनेक पाला जाता है. ये नक़ल करने में एक्सपर्ट होते हैं और घरों में ये काफी बोलते हैं. भारत के कई घरों में ये तोता पाया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि इसे पालना बैन है. अगर सही से कार्यवाई की जाए, तो शायद भारत के कई घरों के लोग जेल में होंगे.

तोता पालने का है शौक तो हो जाएं सावधान खानी पड़ सकती है जेल की हवा
वसीम अहमद /अलीगढ़: भारत में कई घरों में तोते पाले जाते हैं. लोग छोटे से तोते को घर लाकर उसे बोलना सिखाते हैं. तोता भी बचपन से अपने मालिक के घर पर बोले जाने वाले शब्द सीख लेता है और दिनभर उसे ही रटते रहता है. आपने कई तोते को मिट्ठू, सीता राम आदि बोलते देखा होगा. कई बार तो तोते घर में बोली जाने वाली गालियां भी सीख लेते हैं और फिर उसे ही रटने लगते हैं. लोगों को तोते का घर में रखना कही से भी गलत नहीं लगता. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपको तोते पालने पर कार्यवाई की गई, तो आपको 3 साल तक जेल की सजा हो सकती है. भारत में कई तोते पालने पर बैन है. अलीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर दिवाकर कुमार वशिष्ठ ने बताया कि कई प्रजाति के तोता पालने पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत और सेक्शन 9 के अंतर्गत यह एक अपराध है. और सेक्शन 12 के अंतर्गत अगर पकडे जाते हैं. तो इसमें 3 साल तक की सजा हो सकती है और ₹25000 जुर्माना भी इसमें हो सकता है.ऐसे मामलों में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाती है.आइये आपको बताते हैं कि कौन से तोते आपको जेल भिजवा सकते हैं. इन तोतों को पालना है बैन  वन विभाग के मुताबिक ज्यादातर घरों में इंडियन रिंगनेक पाला जाता है. ये नक़ल करने में एक्सपर्ट होते हैं और घरों में ये काफी बोलते हैं. भारत के कई घरों में ये तोता पाया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि इसे पालना बैन है. अगर सही से कार्यवाई की जाए, तो शायद भारत के कई घरों के लोग जेल में होंगे. इसके अलावा एलेक्जेंडर तोते, रेड ब्रेस्टेड तोते आदि भी बैन हैं. इन्हें बेचना और खरीदना दोनों ही बैन है. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 15:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed