कुंभ मेले के चलते प्रयागराज से चलने वाली इस ट्रेन का बदलेगा स्‍टेशन और समय

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महाकुंभ के दौरान प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन के टर्मिनल स्‍टेशन में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन सूबेदारगंज स्‍टेशन से चलेगी और वापसी में यहीं खत्‍म होगी.

कुंभ मेले के चलते प्रयागराज से चलने वाली इस ट्रेन का बदलेगा स्‍टेशन और समय
नई दिल्‍ली. महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में होने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के स्‍टेशन और छूटने के समय में बदलाव किया है. यह फैसला यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया है. मेला खत्‍म होने के बाद ट्रेनें पूर्व स्‍टेशनों और समय पर चलेंगी. अगर आप भी इन ट्रेनों से सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो जरूर ट्रेन और उसका शेड्यूल देख लें, जिससे ट्रेन पकड़ने में असुविधा न हो. उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महाकुंभ के दौरान प्रयागराज-बीकानेरप्रयागराज ट्रेन के टर्मिनल स्‍टेशन में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन सूबेदारगंज स्‍टेशन से चलेगी और वापसी में यहीं खत्‍म होगी. ट्रेन नंबर 12403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा 11 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 11.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी.  ट्रेन नंबर 12404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा 10 जनवरी से 26 फरवरी तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी और प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 04.40 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 20403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा 10 जनवरी से 28 फरवरी तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 11.15 बजे बीकानेर के लिए चलेगी. ट्रेन नंबर 20404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा 09 जनवरी से 27फरवरी तक बीकानेर से चलेगी और प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 04.40 बजे पहुंचेगी. रेलवे महाकुंभ मेला 2013 और 2019 से लेगा सबक भारतीय रेलवे 2013 और 2019 की व्‍यवस्‍था से सीख लेते हुए महाकुंभ मेला -2025 के सफल आयोजन की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 2013 और 2019 में काम करने वाले अधिकारियों ने अनुभव साझा. इनके अनुभव के आधार यहां आने वाले श्रद्धालुओं का ओर बेहतर व्‍यवस्‍था उपल्‍बध कराए जाने की तैयारी है. Tags: Indian Railway news, Kumbh MelaFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 19:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed