आलू बना किसानों की कमाई का हथियार! ICAR की उन्नत किस्मों से 90 दिनों में बंपर पैदावार मुनाफा होगा दोगुना

Agriculture News : राजस्थान में आलू की खेती अब किसानों के लिए परंपरागत फसल से आगे बढ़कर मुनाफे का मजबूत जरिया बनती जा रही है. ICAR द्वारा विकसित आलू की उन्नत किस्में प्रदेश की जलवायु में बेहतर उत्पादन दे रही हैं. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर किसान कम समय में अधिक पैदावार और बेहतर दाम हासिल कर सकते हैं. कुफरी पुखराज, कुफरी अशोक और कुफरी सूर्य जैसी किस्में किसानों की आय बढ़ाने में अहम साबित हो रही हैं.

आलू बना किसानों की कमाई का हथियार! ICAR की उन्नत किस्मों से 90 दिनों में बंपर पैदावार मुनाफा होगा दोगुना