म्यांमार में आर्मी फील्ड अस्पताल सेट 5वें शिप पर सामान लोड IAF उड़न जारी
MYANMAR RESCUE OPS: दुनिया में किसी भी जगह कोई आपदा आती है तो सबस पहले मदद का हाथ भारत की तरफ से ही बढ़ाया जाता है. म्यांमार में भूकंप से हुई त्रास्दी में सबसे पहले भारत ने मदद भेजनी शुरू की. भारत सरकार की तरफ से चलाए जा रहे राहत बचाव ऑपरेशन ब्रह्मा में तीनों सेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट विमान राहत सामग्री लेकर उड़ान भर रही है. वही सेना अपने फील्ड ऑस्पताल के साथ म्यांमार में स्थापित किया जा चुका है. चुकी है. नौसेना के 4 शिप भी राहत सामग्री लेकर यंगून पोर्ट पर पहुंच चुके है.
