भरतपुर में होर्डिंग्स पर हथौड़ा! नई विज्ञापन नीति से शहर होगा सुंदर अवैध बोर्ड्स पर लगेगा ब्रेक देखें वीडियो
भरतपुर में होर्डिंग्स पर हथौड़ा! नई विज्ञापन नीति से शहर होगा सुंदर अवैध बोर्ड्स पर लगेगा ब्रेक देखें वीडियो
New Policy on Illegal Hoardings : पर्यटन और ऐतिहासिक विरासत के लिए पहचाने जाने वाले भरतपुर शहर की तस्वीर अब जल्द बदलने वाली है. नगर निगम अव्यवस्थित और अवैध होर्डिंग्स व पोस्टरों पर सख्त कार्रवाई के लिए नई विज्ञापन नीति लागू करने जा रहा है. इस नीति के तहत दीवारों, बिजली के खंभों, चौराहों, छतों और निजी परिसरों पर बिना अनुमति लगाए गए विज्ञापनों पर पूरी तरह रोक लगेगी. निगम का दावा है कि इस कदम से शहर की सुंदरता बढ़ेगी, यातायात व्यवस्था सुधरेगी और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा.