2 इन 1 है यह दवा वजन कम करने के साथ-साथ हार्ट अटैक का खतरा भी कर सकती है कम
2 इन 1 है यह दवा वजन कम करने के साथ-साथ हार्ट अटैक का खतरा भी कर सकती है कम
Weight Loss Drug Could Reduce Risk of Heart Attack: इस दवा को वजन कम करने के लिए बनाया गया था लेकिन यह 2 इन 1 बन गई है. अब इससे हार्ट अटैक का खतरा भी कम होने लगा है. रिसर्च में यह बात साबित हुई है.
Weight Loss Drug Could Reduce Risk of Heart Attack: जिस दवा को वजन कम करने के लिए इजाद की गई थी, अब उससे हार्ट अटैक का जोखिम भी कम होने का दावा किया जा रहा है. एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है. रिसर्च में दावा किया गया है कि वजन कम करने वाले इंजेक्शन वीगोवी और ओजेंपिक दिल से संबंधित बीमारियों का जोखिम भी कम कम करता है. दुनिया में अधिकांश लोगों के उपर हार्ट अटैक का खतरा मंडराता रहता है, इस लिहाज से मेडिकल क्षेत्र में बहुत बड़ी बात है. इस अध्ययन में दावा किया गया है कि वेट लॉस की दवा ओजेंपिक और वीगोवी से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और दिल से संबंधित बीमारियों का जोखिम 20 प्रतिशत तक कम हो गया.
दिल से संबंधित हर तरह की परेशानियों का खतरा कम
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन द्वारा की गई इस स्टडी में पाया गया है कि जिन लोगों को वीगोभी या ओजेंपिक के इंजेक्शन दिए गए, उनमें वजन कम हुआ हो या नहीं हो लेकिन उनमें दिल से संबंधित कई तरह के फायदे देखे गए. स्टडी के मुताबिक जिन लोगों ने वजन कम करने के लिए यह इंजेक्शन लिया उनमें कुछ न कुछ वजन जरूर कम हुआ लेकिन इसका दूसरा फायदा हार्ट को हुआ. ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियवैस्कुलर के डायरेक्टर प्रोफेसर, जॉन डीनफील्ड ने बताया कि रिसर्च में जिस तरह के नतीजे सामने आए हैं, उससे यह कहा जा सकता है कि दिल से संबंधित जटिलताओं वाले लोगों को यह दवा दी जानी चाहिए ताकि उनमें हार्ट अटैक का जोखिम कम हो. उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि अगले कुछ सालों में दुनिया के अनेक हिस्सों में इस दवा का इस्तेमाल हार्ट अटैक के खतरे को रोकने में किया जाए.
गेमचेंजर बन सकती है दवा
डॉ. जॉन डीनफील्ड ने कहा कि यह दवा गेमचेंजर बन सकती है. उन्होंने कहा कि वीगोवी या ओजेंपिक को कार्डियवैस्कुलर की दवा बनाई जा सकती है. इस दवा से संबंधित रिसर्च 41 देशों में 17,604 लोगों पर की गई. इनमें से जिन लोगों को पहले से दिल से संबंधित बीमारियां थी, उन्हें सप्ताह में 2.5 एमजी वीगोभी या ओजेंपिक के इंजेक्शन दिए गए जबकि कुछ लोगों को बिना नुकसान पहुंचाने वाली अन्य दवा दी गई. यह ट्रायल करीब 40 महीने तक किया गया. अध्ययन के नतीजे चौंकाने वाले थे. अध्ययन में पाया गया कि 8803 लोगों में जिन्हें वीगोभी दिए गए उनमें दिल से संबंधित जोखिमों का खतरा बहुत कम हो गया. यहां तक कि कुछ में तो पूरी तरह से खत्म हो गया. इस दवा से खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी कम हुई. डॉ. जॉन डीनफील्ड ने कहा कि आने वाले दिनों में इस दवा का फायदा दुनिया भर के लोगों तक पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें-जिस बर्तन में बनाते हैं आप खाना वही बन सकता है जान का दुश्मन, नॉन-स्टिक के नाम पर धोखा! जानें रसोई के लिए कौन सा है बेस्ट बासन
इसे भी पढ़ें-मोटापा पर तीखा वार करने के लिए दुकान की डाइट हो रही फेमस, शरीर में जमी सालों की चर्बी लगती है पिघलने, ऐसे अपनाएं तरीका
Tags: Health, Health tips, LifestyleFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 16:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed