UP News : लेडी सब-इंस्पेक्टर किडनैप बदमाशों ने सादे कागज पर कराए साइन

Lucknow News : लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर तैनात महिला दरोगा के घर दो बदमाश पहुंचे. नोटिस देने के बहाने उन्हें घर से बाहर बुलवाया. फिर बात करते-करते खींचकर कार में बैठा लिया. महिला दरोगा से धमकाकर सादे कागज पर साइन कराए और सड़क पर छोड़कर भाग निकले.

UP News : लेडी सब-इंस्पेक्टर किडनैप बदमाशों ने सादे कागज पर कराए साइन
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों पर महिला दारोगा का अपहरण कर लिया. बदमाश महिला दरोगा के घर पर पहुंचे. उन्हें नोटिस देने के बहाने घर से बाहर बुलाया और बातों में उलझा लिया. फिर जबरन कार में बैठा लिया. बदमाशों ने प्रयागराज के युवक के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने का दबाव बनाया. घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है. महिला दरोगा ने बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस अंशुमान पांडे और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. महिला दारोगा ने अपनी शिकायत में बताया कि 13 सितंबर को दो अज्ञात लोग उसके घर आए और उसे एक नोटिस देने के बहाने बाहर बुलाया. जैसे ही वह बाहर निकली तभी एक व्यक्ति ने फोन छीन लिया और दो लोगों ने उसे ‘जबरन’ एक कार में बैठाया. उन्होंने बताया कि कार कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा था. महिला के साथ OYO होटल में पहुंचा युवक, जल्दी से बुक कराया कमरा, फिर जो हुआ, दौड़े-दौड़े आए ASP महिला दारोगा ने दावा किया कि इस दौरान कार चला रहे व्यक्ति ने कहा कि वह अंशुमान पांडे के साथ समझौता कर ले या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. दारोगा ने कहा,’वे मुझे सतरिख रोड की ओर ले गए और मुझसे दो कागज पर साइन करवाए. उसके बाद मुझे भिटौली चौराहे के पास छोड़कर चले गए.’ लड़की बन गया मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट, किया ऐसा कारनामा, 2 विभागों में मचा हड़कंप, ‘टेंशन’ में आ गए CO दरअसल, महिला दरोगा ने प्रयागराज के हंडिया के रहने वाले युवक आयुष्मान पांडेय के खिलाफ हजरतगंज के महिला थाने में अगस्त माह में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. महिला दरोगा का कहना था कि आरोपी पिछले पांच-छह माह से परेशान कर रहा है. बार-बार फोन करके पैसे की डिमांड करते हुए अश्लील फोटो बनाने की धमकी दे रहा है. महिला दरोगा आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक करा चुकी हैं. आरोपी लगातार नए-नए नंबरों से फोन करता है. शादी करने का दबाव बना रहा है. युवक कोर्ट से अरेस्ट स्टे लेकर गिरफ्तारी से बच गया था. महिला दरोगा का कहना है कि वही युवक केस वापस लेने का दबाव बना रहा है. Tags: Lucknow news, Shocking news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 23:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed