बेहद जुल्मी है ताड़ की तरह दिखने वाला यह पेड़ पेशाब की बीमारियों के लिए फायर

Health Benefits of Saw Palmetto: यह पेड़ ताड़ की तरह होता है. लेकिन इसकी किस्म अलग है. अमेरिकी देशों में सदियों से इस पेड़ की पत्तियों और बीजों से कई तरह की दवाइयां बनाई जाती है. इसका नाम सॉ पाल्मेटो है. इनके कई गजब के फायदे हैं. खासकर पुरुषों के लिए.

बेहद जुल्मी है ताड़ की तरह दिखने वाला यह पेड़ पेशाब की बीमारियों के लिए फायर
Saw Palmetto Benefits: सॉ पाल्मेटा का दवा के रूप में इस्तेमाल अमेरिका और आसपास के देशों में सदियों से होता है. वहां के देशों में इसे बेहद करामाती माना जाता है जिससे पेशाब और दर्द संबंधी कई तरह का इलाज किया जाता है. यह ताड़ की तरह ही पेड़ है. बाजार में सा पाल्मेटो से बनी दवाइयां तेजी से फेमस हो रही है. अनुमान है कि सिर्फ अमेरिका में ही अगले कुछ सालों में इसका बाजार दोगुना हो जाएगा. रिसर्च में दावा किया जा रहा है सा पाल्मेटो के पेड़ में 100 से अधिक कंपाउड हैं जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं. आइए अब इसके बेमिसाल फायदों के बारे में जानते हैं. सा पाल्मेटो के फायदे 1. बालों को गिरने से बचाव-सा पाल्मेटो की बीज से बने तेल से बालों को समय से पहले गिरने से बचाया जा सकता है. हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक सा पाल्मेटो बालों के जिम्मेदार हार्मोन को संतुलित करता है. रिसर्च में कहा गया है कि सा पाल्मेटो में पाए जाने वाला कंपाउड टेस्टोस्टेरोन को डिहाड्रोस्टोस्टेरोन में नहीं बदलने देता है. डिहाइड्रोस्टेरोन के कारण ही बाल गिरने लगते हैं. 2. पेशाब संबंधित समस्याओं से राहत-सॉ पाल्मेटो पेशाब संबंधी कई तरह की समस्याओं से निजात दिला सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक यह बिनाइन प्रोस्टेट हाइपरलेप्सिया जैसी समस्याओं को रोकने में सक्षम है. इस बीमारी के कारण पेशाब का फ्लो कम हो जाता है. 3. प्रोस्टेट हेल्थ के लिए मददगार-सॉ पाल्मेटो प्रोस्टेट हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है. इससे प्रोस्टेट कैंसर का भी खतरा कम हो सकता है. करीब 15 अध्ययनों के आधार पर यह पाया गया कि रोज कुछ दिनों तक 320 एमजी सा पाल्मेटो से बने टैबलेट को लेने पर प्रोस्टेट संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है. 4. दर्द निवारक-सॉ पाल्मेटो के बीज या पत्तियों से बने मरहम से दर्द वाली जगहों पर लगाने से दर्द से राहत मिल जाती है. रिसर्च में पाया गया है कि सा पाल्मेटो में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है. यानी यह कोशिकाओं के अंदर बनी सूजन को कम कर देता है. सूजन के कारण दर्द होता है. 5. पुरुषों के लिए फायदेमंद-सॉ पाल्मेटो का इस्तेमाल पुरुषों के लिए वरदान साबित हो सकता है. सदियों से इसका इस्तेमाल पुरुषों में स्टेमिना की कमी के लिए किया जाता रहा है. अब रिसर्च में भी पाया गया है कि सा पाल्मेटो के सेवन से शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है. इसस मूड और ब्रेन फंक्शन भी मजबूत होता है. इसे भी पढ़ें-मर्दों को हर दिन इन 5 विटामिंस की जरूरत होती है ज्यादा, शरीर को शक्तिशाली बनाने के लिए इसकी मुकम्मल डोज जरूरी, जानें खुराक इसे भी पढ़ें-जिस भद्दी सी सब्जी पर आपकी नजर नहीं जाती उसमें कूट-कूट कर भरा है पोषक तत्व, 100 ग्राम में ही विटामिन-प्रोटीन का कंपलीट पैकेज Tags: Health, Health tips, LifestyleFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 15:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed