कठुआ निर्मम की हत्या के बाद एक्शन में सरकार चुन-चुनकर होगा आतंकियों का सफाया
कठुआ के जंगलों में हाल में तीन ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी गई. दरअसल, शादी में गए लोग जंगल में रास्ता भटक कर आतंकियों वाले हिस्सों में चले गए थे. हत्या के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मचा है. घटना के बाद से जांच और सुरक्षा एजेंसी भी हरकत में आ गई हैं. आज कश्मीर में एक हाई लेवल की मीटिंग हो रही है.
