तस्वीरों में देखें ताशकंद के म्यूज्यिम की खूबसूरती लाल बहादुर शास्त्री का स्मारक भी है मौजूद
तस्वीरों में देखें ताशकंद के म्यूज्यिम की खूबसूरती लाल बहादुर शास्त्री का स्मारक भी है मौजूद
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 16 सितंबर को उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में रहने वाले हैं, जहां शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरे को बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है. साथ ही पीएम मोदी की मुलाकात पाकिस्तान के पीएम और चीन के राष्ट्रपति से भी हो सकती है. यह मुलाकात खास होने वाली है. इस कारण भारतीय मीडिया की भी नजर बनी हुई है. इसी क्रम में न्यूज 18 की टीम भी उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंची हुई है. आइए हम आपको ताशकंद के म्यूज्यिम की तस्वीरें दिखाते हैं, जो काफी आकर्षक हैं.
तैमूरलंग का जन्म 8 अप्रैल 1336 ई. में हुआ था. वीकीपीडिया के मुताबिक तैमूरलंग चौदहवीं शताब्दी का एक शासक था, जिसने तैमूरी राजवंश की स्थापना की था. उसका राज्य पश्चिम एशिया से लेकर मध्य एशिया होते हुए भारत तक फैला था. वह बरलस तुर्क खानदान में पैदा हुआ था. उसके पिता तुरगाई बरलस तुर्कों के लोहार थे. (फोटो-न्यूज18)
तैमूर म्यूज्यिम का ऊपरी हिस्सा तैमूर लंग की टोपी के आकार का है. तैमूर भारत में केवल लूट के लिए आया था. उसकी इच्छा भारत में रहकर राज्य करने की नहीं थी. 15 दिन तक दिल्ली में रुकने के बाद वह स्वदेश के लिए रवाना हो गया था.
ताशकंद में जनवरी, 1966 में ताशंकद समझौता पर दस्तखत के बाद लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया था. इस समझौते के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाआ का औपचारिक अंत हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की याद में उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में स्मारक बना हुआ है.
अमीर तैमूर स्मारक और वर्ग 1993 में परियोजना के आधार पर बनाया गया था और उज़्बेकिस्तान गणराज्य के पहले राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव द्वारा शुरू किया गया था.
सेंट्रल स्क्वायर, 19 वीं शताब्दी के अंत में बनाया गया था, स्क्वायर के केंद्र में स्मारक तैमूर-लंग (तामेरलेन) के सम्मान में बनाया गया है, यह 19 वीं शताब्दी के अंत से 6-7 वां स्मारक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Lal Bahadur ShastriFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 23:43 IST