चेन्नई: तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बदूर स्थित एक रिजार्ट का शुक्रवार को सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जब तीनों सेप्टिक टैंक में उतरे तो जहरीली गैस के संपर्क में आ गए और बेहोश हो गए. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल और बचाव सेवा के कर्मी मौके पर पहुंचे और सेप्टिक टैंक से शवों को बाहर निकाला.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रंगनाथन (51), नवीन कुमार (30) और तिरुमलाई (18) के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि श्रीपेरुम्बदूर पुलिस ने सेप्टिक टैंक की सफाई कराने में संलग्न रिजॉर्ट के प्रबंधक और ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- 36 साल बाद मिला हक, 55 साल की उम्र में मिली सरकारी नौकरी, पढ़ें दर-दर की ठोकरें खा रही विधवा की कहानी
कुछ दिन पहले गाजियाबाद में हुई थी ऐसी ही घटना
गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में पिछले रविवार सुबह एक घर के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की कथित तौर पर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मजदूरों में से एक पहले सेप्टिक टैंक में घुसा और जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गया. दूसरा कर्मचारी उसे बचाने के लिए टैंक में घुसा, लेकिन वह भी गिर गया और दोनों की दम घुटने से मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Death, Sweeper, Tamilnadu, Tamilnadu newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 20:43 IST